पटना: उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रचार करने पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को साइबेरियन बर्ड कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह महागठबंधन के दल उपचुनाव में भी जीरो पर आउट होंगे.
'तेजस्वी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता'
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि महागठबंधन का दरवाजा अब नीतीश कुमार के लिए बंद है. इस पर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
'उपचुनाव में शून्य पर आउट होगा महागठबंधन'
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा तेजस्वी यादव के गुरु थाईलैंड में छुट्टी मना रहे हैं. वहीं, खुद तेजस्वी गोवा और हरियाणा घूमकर आए हैं. फिर उपचुनाव में प्रचार के बाद लंबी छुट्टी पर चले जाएंगे. इसलिए तेजस्वी यादव को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन जिस प्रकार से शून्य पर आउट हुआ था. उपचुनाव में भी शून्य पर ही आउट होगा.