पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से विसर्जन करने वाले बयान पर जदयू (JDU) के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है.
यह भी पढ़ें- बोले लालू यादव- 'तेजस्वी उपचुनाव में विरोधियों को उखाड़ चुके हैं, बाकी हम विसर्जन कर देंगे '
जदयू प्रवक्ता ने कहा, लालू यादव को न्यायालय ने तो सजा दे दी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 24 नवंबर 2005 से लगातार आतंकराज की वापसी की जो राजनीति है उसे पटखनी दी है. नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीतिक औकात बताई है. लालू यादव ने विसर्जन की बात कहकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.'
बता दें कि लालू यादव ने कहा था कि विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत होगी. तेजस्वी यादव ने पहले ही विरोधियों की हवा निकाल दी है और जो थोड़ा बहुत बचा है, उसका विसर्जन करने मैं खुद आ गया हूं. लालू यादव ने कहा कि वे 27 अक्टूबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे.
उनके इसी बयान पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली भी मरवा देंगे'. नीतीश कुमार ने कहा कि वो मुझे गोली ही मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी कुछ तो वे कर नहीं सकते हैं. कुछ लोगों की आदत है कि मेरे बारे में कुछ भी बोल देना. मेरे ऊपर कुछ बोलेंगे तभी न पब्लिसिटी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान