ETV Bharat / state

बोले माधव आनंद- लॉकडाउन से होगा फायदा, संकट के दौर में राजनीति न करें विपक्ष - लॉकडाउन पर माधव आनंद

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा है कि कट के इस दौर में विपक्षी दल राजनीति न करें.

madhav anand
madhav anand
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:16 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: जनता जल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. 15 मई तक बिहार में लॉकडाउन रहेगा. यह स्वागत योग्य कदम है.

"लॉकडाउन से संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी और अधिक लोग संक्रमित न हो जाएं, उसमें भी यह सहायक सिद्ध होगा. संकट के इस दौर में विपक्षी दल राजनीति न करें. सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करें और सरकार का सहयोग करें. हम लोग मिलकर कोरोना को हराएंगे. केंद्र सरकार भी बिहार की हर संभव सहायता कर रही है. बिहार के सभी अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन मुहैया भी कराया जा चुका है"- माधव आनंद, प्रवक्ता जदयू

ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए

15 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद नीतीश सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. सीएम नीतीश ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की है. जिसमें यह निर्णय लिया गया. लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. अस्पताल, राशन, दुध, सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पम्प, एम्बुलेंस सेवाएं इत्यादि जारी रहेगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 11407 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा तब है, जब जांच का आंकड़ा लगभग 25% तक घटा दिया गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 107667 है. पिछले 24 घंटे में 13603 लोग ठीक हुए हैं. अबतक 398558 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 78.29 % है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, दवाइयों की कमी बतायी जा रही है. कोरोना वैक्सीन की भी कमी बतायी जा रही है. कई जगह मनमाना फीस मरीजों से वसूलने की भी खबरें आ रही हैं. वहीं लाॉकडाउन पर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने यह फैसला लेने में देर कर दी.

नयी दिल्ली/पटना: जनता जल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. 15 मई तक बिहार में लॉकडाउन रहेगा. यह स्वागत योग्य कदम है.

"लॉकडाउन से संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी और अधिक लोग संक्रमित न हो जाएं, उसमें भी यह सहायक सिद्ध होगा. संकट के इस दौर में विपक्षी दल राजनीति न करें. सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करें और सरकार का सहयोग करें. हम लोग मिलकर कोरोना को हराएंगे. केंद्र सरकार भी बिहार की हर संभव सहायता कर रही है. बिहार के सभी अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन मुहैया भी कराया जा चुका है"- माधव आनंद, प्रवक्ता जदयू

ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए

15 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद नीतीश सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. सीएम नीतीश ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की है. जिसमें यह निर्णय लिया गया. लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. अस्पताल, राशन, दुध, सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पम्प, एम्बुलेंस सेवाएं इत्यादि जारी रहेगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 11407 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा तब है, जब जांच का आंकड़ा लगभग 25% तक घटा दिया गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 107667 है. पिछले 24 घंटे में 13603 लोग ठीक हुए हैं. अबतक 398558 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 78.29 % है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, दवाइयों की कमी बतायी जा रही है. कोरोना वैक्सीन की भी कमी बतायी जा रही है. कई जगह मनमाना फीस मरीजों से वसूलने की भी खबरें आ रही हैं. वहीं लाॉकडाउन पर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने यह फैसला लेने में देर कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.