पटना: बिहार में भी किसान बिल को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लगातार आंदोलन हो रहा है. आरजेडी की ओर से प्रखंड स्तर पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस पर जदयू ने आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के नाम पर आरजेडी छल करने के सिवा कुछ भी नहीं कर रही है.
चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसानों से बेईमानी
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आरजेडी की ओर से प्रखंडवार किसान बिल का विरोध किसानों के साथ कहीं न कहीं छल हो रहा है. इसके साथ ही किसानों के साथ बेईमानी के सिवा कुछ भी नहीं हो रहा है.
किसानों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए किया कार्य
चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यंत किसानों का जीवन स्तर कैसे बेहतर हो काम करते रहें. किसानों के लिए उन्होंने लगातार मेहनत किया. लेकिन उनके मूल्यों को कभी याद नहीं करने वाली पार्टी आज उनके नाम पर राजनीति कर रही है.
बिहार में कृषि रोड मैप से किसानों की स्थिति हुई बेहतर
राजीव रंजन ने कहा कि जहां तक बिहार की बात है तो बिहार में तीन कृषि रोड मैप के माध्यम से किसानों के जीवन स्तर को बेहतर करने का प्रयास हुआ है. इसके साथ ही लगातार उस पर काम हो रहा है. लेकिन आरजेडी किसानों के साथ भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.