पटना: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग तो धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं लेकिन बिहार में उनका मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 17 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहतर तरीके से शासन चला रहे हैं. शांति और सामाजिक सद्भाव के लिए जो भी जरूरी कदम होता है, वह उठाते हैं.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2023: 'PFI की मदद कर रही बिहार सरकार, 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का एजेंडा' - संजय जायसवाल
'भाजपा तो चाहती है कि इस देश में धार्मिक उन्माद फैले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव से 17 सालों से शासन चला रहे हैं. बिहार में सामाजिक सद्भाव, सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहे और उसके लिए जो भा करना होता है, वह करते हैं. उसी दिशा में सरकार की ओर से यह कार्यवाही की गई है'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'अमित शाह-ओवैसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा': वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के पूर्णिया दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में किसी के आने पर रोक नहीं है. जो लोग भी चाहें, बिहार आकर घूम सकते हैं. जहां तक अमित शाह के आने का सवाल है तो 2015 में वह पूरे चुनाव में बिहार में ही रुके थे लेकिन क्या नतीजा आया. उस चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत हुई थी. किसी के आने से महागठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा.
किरण भाई पटेल पर केंद्र की किरकिरी: ललन सिंह ने ठग किरण भाई पटेल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर उसे 'जेड प्लस' की सुरक्षा कैसे मिल गई. वह कैसे जम्मू कश्मीर में फाइव स्टार होटल में रह रहा था. लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलता रहा, यह केंद्र सरकार की नाकामी है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि जेड प्लस और वाई प्लस सुरक्षा रेवड़ी की तरह बांटी जा रही है और यह स्टेट्स सिंबल बन गया है लेकिन बीजेपी को नहीं पता कि इससे वोट नहीं मिलने वाला है.