पटनाः मसौढ़ी में JDU के पंचायत एवं नगर पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान
मसौढ़ी के सभी 26 वार्डों के नगर अध्यक्ष और 18 पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि ये सभी कार्यकर्ता पार्टी में बने रहेंगे.
पटना(मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में जेडीयू के पंचायत एवं नगर पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. सोमवार को मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान में बैठक कर यह निर्णय लिया गया. उसके बाद सभी 26 वार्डों के नगर अध्यक्ष और 18 पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि ये सभी कार्यकर्ता पार्टी में बने रहेंगे.
दरअसल, मसौढ़ी के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह को पद से हटाने को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिले लेकर पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दिया है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि शीर्ष पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते हैं. अकारण कभी भी किसी को पद से हटा दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
जानकारी के अनुसार मसौढ़ी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नूतन पासवान ने स्थानीय कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि कार्यकर्ता चुनाव में समर्थन नहीं कर रहे थे. लिहाजा उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. उसके बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था.