पटना: जेडीयू ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. हालांकि, महागठबंधन में टूट की खबर से एनडीए ने घोषणा टाल दी है. वहीं जेडीयू ने भी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में भागलपुर से सांसद अजय मंडल ने इसकी जानकारी दी. अजय मंडल वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत मंडल की जीत 100 फीसदी तय है.
महागठबंधन में फूट
एक तरफ जहां महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर एक राय नहीं बन पाई है और आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस और अन्य दलों ने भी अपना-अपना उम्मीदवार देने की बात कही है.
आपके लिए रोचक: उपचुनाव: 4 सीटों पर RJD लड़ेगी चुनाव, 2 पर उम्मीदवारों को मिला पार्टी का सिंबल
एनडीए का सीट बंटवारा
वहीं एनडीए में जेडीयू 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसके लिए उम्मीदवारों का नाम भी तय कर लिया है. जबकि बीजेपी किशनगंज से और लोकसभा की 1 सीट समस्तीपुर से लोजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी.
आपके लिए रोचक: महागठबंधन में 'महाफूट', RJD की सीट पर मांझी का दावा
जेडीयू उम्मीदवारों की लिस्ट
जदयू ने बेलहर से लाल धारी यादव. तो वहीं दरौंधा से अजय सिंह, सिमरी बख्तियारपुर के लिए अरुण यादव और नाथनगर से लक्ष्मी कांत मंडल का नाम तय कर लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है लेकिन अधिकारिक रूप से अभी घोषणा होने की उम्मीद कम है.