ETV Bharat / state

'नीतीश जी अस्वस्थ हैं तो भी चले आएं.. मोदी जी काहे नहीं आ रहे?' प्रचार से CM की दूरी पर बोले ललन - Gopalganj by election 2022

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बीजेपी और चिराग पासवान (JDU National President Lalan Singh targets BJP) पर तंज कसा है. उन्होंने चुनाव प्रचार में जाने के दौरान मीडिया से कहा कि चिराग पासवान पहले से बीजेपी के साथ रहे हैं. बीजेपी ने 2020 के चुनाव में जिस चिराग मॉडल का प्रयोग किया था वह सतह पर आ गया है. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह का बीजेपी पर निशाना
ललन सिंह का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 2:00 PM IST

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों तरफ के दिग्गज नेता लोगों के बीच जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन जुटानें में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. पटना से प्रचार में जाने के दौरान ललन सिंह ने चिराग पासवान और बीजेपी को आड़े हाथों (JDU National President attack on BJP) लिया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले से बीजेपी के साथ रहे हैं. बीजेपी ने 2020 के चुनाव में जिस चिराग मॉडल का प्रयोग किया था वह सतह पर आ गया है. यह कोई नई बात नहीं है. वहीं प्रचार से सीएम नीतीश कुमार की दूरी पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः आज गोपालगंज में रोड शो करेंगे चिराग, BJP कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए मांगेंगे वोट

ललन सिंह का चिराग पर तंजः एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के लिए सोमवार को मोकामा में प्रचार किया था. आज गोपालगंज में प्रचार कर रहे हैं. चिराग के चुनाव प्रचार को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान सब दिन से कमल खिलाते रहे हैं. लेकिन, महागठबंधन दोनों सीटों पर जीतेगा. नीतीश कुमार के नहीं जाने पर ललन सिंह ने कहा कि वह अभी अस्वस्थ हैं और हम तो अभी जा ही रहे हैं. नीतीश कुमार ने वीडियो जारी कर सब बातें बता ही दी है. अब वह अस्वस्थ्य हैं तो कैसे प्रचार में जाएंगे. ललन सिंह ने यह भी कहा कि मोदी जी क्यों नहीं आ रहे हैं.


लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ललन सिंहः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और तेजस्वी के साथ मंच शेयर भी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और जदयू के तरफ से भी पूरी ताकत लगाई गई है. हालांकि, नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं गए हैं. लेकिन दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता से वीडियो जारी कर आरजेडी उम्मीदवार को वोट करने की अपील की है.

"चिराग पासवान पहले से बीजेपी के साथ रहे हैं. बीजेपी ने 2020 में जिस चिराग माॅडल का प्रयोग किया था, अब सतह पर आ गया है. नीतीश कुमार अस्वस्थ्य है, इसलिए नहीं जा रहे हैं. हम जा रहे हैं न. नीतीश कुमार ने वीडीओ जारी किया है. उसमें सारी बात कह दी है. नीतीश कुमार अस्वस्थ्य हैं तो चले जाएं, मोदी जी क्यों नहीं जा रहे हैं" - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

चुनाव प्रचार में चिराग की एंट्रीः उपचुनाव में एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान (MP Chirag paswan) की भी एंट्री हो गयी है. मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के लिए उन्होंने रोड शो किया. चिराग पासवान ने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन की अपील की. चिराग पासवान के रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि महागठबंधन में ईमानदारी और नैतिकता नहीं है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले चिराग: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने स्वीकार किया है कि गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद बिहार में भाजपा को लोजपा ने समर्थन दिया है. मोकामा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा से सियासी सौदेबाजी से इनकार किया और कहा कि कुछ दिनों तक भाजपा से दूरी रही, मगर अब प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया गया है.

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर निशाना : उपचुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर खूब तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. नीतीश-लालू ने सही समय पर सही फैसला लिया है. गोपालगंज की जनता से तेजस्वी ने कहा कि वे मोहन गुप्ता को केवल तीन साल का मौका दें. बीजेपी वाले लोगों से बच के रहिएगा. अगर कुछ नहीं मिलेगा तो हिंदू-मुस्लिम भी करा सकते हैं. बीजेपी अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है. चुनाव जीतने के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं. वहीं, जेडीयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए जांच एजेंसियों को पालतू कुत्ता कहा था.

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएं.

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों तरफ के दिग्गज नेता लोगों के बीच जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन जुटानें में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. पटना से प्रचार में जाने के दौरान ललन सिंह ने चिराग पासवान और बीजेपी को आड़े हाथों (JDU National President attack on BJP) लिया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले से बीजेपी के साथ रहे हैं. बीजेपी ने 2020 के चुनाव में जिस चिराग मॉडल का प्रयोग किया था वह सतह पर आ गया है. यह कोई नई बात नहीं है. वहीं प्रचार से सीएम नीतीश कुमार की दूरी पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः आज गोपालगंज में रोड शो करेंगे चिराग, BJP कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए मांगेंगे वोट

ललन सिंह का चिराग पर तंजः एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के लिए सोमवार को मोकामा में प्रचार किया था. आज गोपालगंज में प्रचार कर रहे हैं. चिराग के चुनाव प्रचार को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान सब दिन से कमल खिलाते रहे हैं. लेकिन, महागठबंधन दोनों सीटों पर जीतेगा. नीतीश कुमार के नहीं जाने पर ललन सिंह ने कहा कि वह अभी अस्वस्थ हैं और हम तो अभी जा ही रहे हैं. नीतीश कुमार ने वीडियो जारी कर सब बातें बता ही दी है. अब वह अस्वस्थ्य हैं तो कैसे प्रचार में जाएंगे. ललन सिंह ने यह भी कहा कि मोदी जी क्यों नहीं आ रहे हैं.


लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ललन सिंहः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और तेजस्वी के साथ मंच शेयर भी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और जदयू के तरफ से भी पूरी ताकत लगाई गई है. हालांकि, नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं गए हैं. लेकिन दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता से वीडियो जारी कर आरजेडी उम्मीदवार को वोट करने की अपील की है.

"चिराग पासवान पहले से बीजेपी के साथ रहे हैं. बीजेपी ने 2020 में जिस चिराग माॅडल का प्रयोग किया था, अब सतह पर आ गया है. नीतीश कुमार अस्वस्थ्य है, इसलिए नहीं जा रहे हैं. हम जा रहे हैं न. नीतीश कुमार ने वीडीओ जारी किया है. उसमें सारी बात कह दी है. नीतीश कुमार अस्वस्थ्य हैं तो चले जाएं, मोदी जी क्यों नहीं जा रहे हैं" - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

चुनाव प्रचार में चिराग की एंट्रीः उपचुनाव में एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान (MP Chirag paswan) की भी एंट्री हो गयी है. मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के लिए उन्होंने रोड शो किया. चिराग पासवान ने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन की अपील की. चिराग पासवान के रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि महागठबंधन में ईमानदारी और नैतिकता नहीं है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले चिराग: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने स्वीकार किया है कि गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद बिहार में भाजपा को लोजपा ने समर्थन दिया है. मोकामा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा से सियासी सौदेबाजी से इनकार किया और कहा कि कुछ दिनों तक भाजपा से दूरी रही, मगर अब प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया गया है.

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर निशाना : उपचुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर खूब तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. नीतीश-लालू ने सही समय पर सही फैसला लिया है. गोपालगंज की जनता से तेजस्वी ने कहा कि वे मोहन गुप्ता को केवल तीन साल का मौका दें. बीजेपी वाले लोगों से बच के रहिएगा. अगर कुछ नहीं मिलेगा तो हिंदू-मुस्लिम भी करा सकते हैं. बीजेपी अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है. चुनाव जीतने के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं. वहीं, जेडीयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए जांच एजेंसियों को पालतू कुत्ता कहा था.

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.