पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में एक्टिविटी घटी है. लेकिन जदयू कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के कुल 13 प्रकोष्ठों से संवाद किया. संवाद के दौरान प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने संगठन विस्तार की अद्यतन जानकारी दी और साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूप-रेखा साझा कर आवश्यक निर्देश प्राप्त किए.
यह भी पढ़ें- बिहार: अभी लॉकडाउन लगा तो हर दिन 310 करोड़ का नुकसान तय, उद्योग जगत भी सहमा
संवाद में पहले जनता को सुनें
संवाद के क्रम में आरसीपी सिंह ने प्रकोष्ठों से कहा कि अपनी बात कहने से पहले लोगों की सुनें. सबको बोलने का मौका दें और जानने की कोशिश करें कि वे क्या चाहते हैं. खासकर नौजवान से संवाद स्थापित कर जानें कि वे क्या सोच रहे हैं. उनके लिए संभावनाओं के कौन-से नए द्वार खोले जा सकते हैं.
जनसेवा है अंतिम उद्देश्य
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा अंतिम उद्देश्य जनसेवा है और सेवा में राजनीति नहीं होती. सेवा का कार्य जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग और दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर करना चाहिए. आप बस अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें. ध्यान रहे कि किसी को किसी भी परिस्थिति में गलत आश्वासन न दें. इससे आपकी विश्वसनीयता और पार्टी की छवि दोनों प्रभावित होगी.
लोगों को करें जागरुक
आरसीपी सिंह ने चिकित्सा प्रकोष्ठ से कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें. बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर शिक्षा प्रकोष्ठ से उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा को सुलभ बनाने का प्रयत्न करने को कहा. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को उन्होंने निर्देश दिया कि कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में बिहार के जितने आइकॉन हैं. उनसे संपर्क और संवाद स्थापित करें. खेलकूद प्रकोष्ठ से उन्होंने कहा कि बिहार की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें. उद्योग प्रकोष्ठ से उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगों के विकास से जुड़ी संभावनाओं पर कार्य करें.
बैठक का करें आयोजन
वहीं, व्यावसायिक और ट्रेडर्स प्रकोष्ठ से उन्होंने पंचायत तक अपनी जड़ें मजबूत करने को कहा. तकनीकी, श्रमिक, जलश्रमिक एवं सहकारिता प्रकोष्ठ को उन्होंने कहा कि अपने विस्तार के लिए नए-नए क्षेत्रों की तलाश करें. एनआरआई प्रकोष्ठ से उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़कर बैठक का आयोजन करें. सेवादल प्रकोष्ठ से कहा कि अपने काम से प्रकोष्ठ का नाम सार्थक करें.
यें हैं सेवादल के 13 प्रकोष्ठ
- व्यवसायिक प्रकोष्ठ
- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ
- उद्योग प्रकोष्ठ
- जलश्रमिक प्रकोष्ठ
- शिक्षा प्रकोष्ठ
- एनआरआई प्रकोष्ठ
- सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
- तकनीकी प्रकोष्ठ
- चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ
- सहकारिता प्रकोष्ठ
- खेलकूद प्रकोष्ठ
- श्रमिक प्रकोष्ठ
- सेवादल प्रकोष्ठ