पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ललन सिंह (Lalan Singh) की ताजपोशी के बाद जदयू (JDU) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक पटना स्थित पार्टी ऑफिस में हो रही है. इसमें 18 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. जदयू के राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक से पूर्व पदाधिकारियों की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अचानक RJD दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप, लालू के चेंबर में बैठे
कर्पूरी सभागार में हो रही बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, केसी त्यागी समेत तमाम अधिकारी मौजूद हैं. पिछले महीने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उन्हें राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही ललन सिंह को अपनी टीम बनाने का अधिकार भी मिल जाएगा. बैठक में अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी मंथन हो रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उनपर विमर्श होगा. उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके अलावा कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.' वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, 'बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिन मुद्दों पर हम चर्चा करेंगे उन्हें पहले नहीं बताया जा सकता.'
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. जदयू ने पहले ही उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. बाकी के तीन राज्य को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.
जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लक्ष्य के लिए इन राज्यों में पार्टी के विस्तार की कोशिश चल रही है. पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इसमें बड़े फैसले लिए गए थे. आरसीपी सिंह (RCP Singh) को पार्टी की कमान सौंपी गई थी. इस साल दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बड़े फैसले लिए गए. अब पटना में भी बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल और अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलेगी बिहार सरकार