पटना: जातिगत जनगणना (Caste Census) और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तकरार जारी है. भाजपा (BJP) नेताओं की बयानबाजी के बाद जदयू (JDU) ने भी तेवर तल्ख कर लिए हैं. राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में भी पार्टी रुख स्पष्ट कर सकती है. जानकारी हो कि जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक 29 अगस्त को होनेवाली है.
यह भी पढ़ें - बोले JDU सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले
बता दें कि जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पूर्व पदाधिकारियों की बैठक हुई. नेताओं ने राजनीतिक प्रस्ताव को लेकर विमर्श भी किया. जातिगत जनगणना को लेकर जदयू में स्टैंड साफ कर दिया. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यह पूरे देश की जन भावना है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर सहमति बनी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उन तमाम मसले पर विमर्श हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अधिकृत किया गया है.
'जातिगत जनगणना पर हमारा रुख साफ है. हम चाहते हैं कि हर हाल में जातिगत जनगणना हो और यह पूरे देश के राजनीतिक दलों की मांग है. जनसंख्या नियंत्रण तो हम चाहते हैं लेकिन वह कानून के जरिए नहीं होना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता का सहारा लिया जाना चाहिए.' -केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू
'बैठक में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश स्तर पर क्या फैसला होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.' -उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, पार्लियामेंट्री बोर्ड
बता दें कि दिसंबर 2020 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर मुहर लगी थी. उससे पहले नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जनवरी 2021 में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उमेश कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ. इससे पहले वशिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष थे.
जुलाई 2021 में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर मुहर लगी. 29 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में क्या फैसला होता है इस पर अब सबकी नजर है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय परिषद में भी कोई चौंकाने वाला फैसला पार्टी स्तर पर लिया जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जदयू के नेता जुटेंगे. 28 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक हुई और राष्ट्रीय परिषद के एजेंडा पर चर्चा हुई. 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें सभी सदस्य शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विशेष रूप से आमंत्रित होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.
यह भी पढ़ें- बोले मंत्री- फरक्का डिजाइन पर केंद्र ले फैसला, इसी कारण बिहार में आती है बाढ़