पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आज महत्वपूर्ण बैठक (JDU Meeting In Patna) होगी. सुबह 10.30 बजे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) की अगुवाई में यह बैठक होगी. आधे घंटे बाद यानी 11 बजे राज्य कार्यकारिणी की भी बैठक होगी. इसमें पहले से तय एजेंडे पर चर्चा होगी. दोपहर ढाई बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय एजेंडे पर खुलकर चर्चा (JDU National Executive Meeting In Patna) होगी. पार्टी को किस तरह देश में आगे बढ़ाना है इसपर बात होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार को कैसे प्रजेंट करना है इसपर भी चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि मणिपुर में जिस तरह से बीजेपी ने पार्टी को चोट पहुंचाया है उसपर भी गर्मी दिखेगी.
ये भी पढ़ें - '2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे
प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा : दरअसल, शुक्रवार को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों की प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुयी बैठक में राज्य कार्यकारिणी की 3 सितंबर को होने वाली बैठक में रखे जाने वाले प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुयी. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डा. नवीन आर्या चंद्रवंशी ने शनिवार को प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्ताव को पदाधिकारियों के बीच रखा. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने कार्य योजना प्रस्तुत किया. एक-दो पदाधिकारियों ने अपने चंद सुझाव रखे और बाद में सर्वसम्मत से राज्य कार्यकारिणी में रखे जाने वाले प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी.
''पार्टी के द्वारा किए गए काम, राज्य पार्टी द्वारा किए गए आयोजन का प्रतिवेदन और राजनीतिक प्रस्ताव को मीटिंग में रखा गया. पार्टी संगठन और नए फैसले को भी रखा गया. इसपर कार्यकारिणी मुहर लगाएगा. इसमें एजेंडा भी तय हुआ.''- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू
नीतीश कुमार की भूमिका पर फैसला : रविवार यानी 4 सितंबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. सुबह 11 बजे से यह बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है. बता दें कि कल जब नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे थे पीएम उम्मीदवारी को लेकर उनके समर्थन में नारे लगे थे.