नई दिल्ली: मधुबनी में बेनीपट्टी अनुमंडल के महमदपुर गांव में होली के दिन फायरिंग कर 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन अब ये हत्याकांड सियासी रंग ले चुका है. जदयू सांसद सुनील पिंटू ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'मधुबनी में जो घटना घटी है. वह नरसंहार नहीं है, ना ही वह जातीय हिंसा है. जमीन, तालाब, मछली का मामला था. आपसे विवाद के कारण यह घटना घटी है. बहुत दुखद घटना है. इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं. वह बचने वाले नहीं है. उनको कड़ी सजा मिलेगी. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति न करें': सुनील पिंटू, सांसद, जेडीयू
जेडीयू सांसद सुनील पिंटू ने कहा कि इस मामले में जो पुलिस वाले ठीक से जांच नहीं करेंगे. उन पर भी एक्शन होगा. पूरे मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री पैनी नजर बनाए हुए हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में डीजीपी से 5 बार बात की है और उन्होंने यह भी कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिना नाम लिए CM नीतीश ने तेजस्वी को दी बधाई, कहा- मेरे खिलाफ बोल कर पब्लिसिटी हासिल करते रहो
बता दें बिहार में मधुबनी में नरसंहार हुआ है. होली के दिन बेनीपट्टी थाना इलाके के महमदपुर गांव में 29 मार्च को हुई गोलीबारी में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे. इनमें से एक शख्स ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.