नई दिल्ली/पटना : बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर मैं 1 लाख रुपये का अंशदान बिहार मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिया हूं. बिहारवासियों से अपील है कि एकजुट होकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ें. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा.
'पीएम मोदी और सीएम नीतीश के निर्देशों का करें पालन'
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश से कोरोना बाहर जायेगा. उन्होंने कहा कि घरों पर रहें, सुरक्षित रहें, लॉकडाउन को सफल बनायें. वहीं, उन्होंने बिहार की जनता से आग्रह किया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के निर्देशों का पालन करें. घरों से बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें. कोरोना से बचने के लिये यह सब जरुरी है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी
बता दें पूरे देशभर में 2900 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में 30 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, बिहार में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.