पटना: जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. आज तबीयत बिगड़ने के बाद उनको एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया है. दो दिन पहले नीरज कुमार मोकामा उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए थे. जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी और पता चला था कि जो पीसमेकर लगा है, वहीं से तकलीफ है. उसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: गुरु नानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व, CM नीतीश कुमार जाएंगे राजगीर, गुरुद्वारा में टेकेंगे मत्था
नीरज कुमार इलाज के लिए हैदराबाद रवाना: पटना स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में नीरज कुमार का इलाज चल रहा था. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने की सलाह दी. इसके बाद एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें हैदराबाद भेजा गया है. एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखभाल में उन्हें पटना से हैदराबाद ले जाया गया है.
नीरज कुमार के हार्ट में दिक्कत: बताया जा रहा है कि जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार के हार्ट में दिक्कत आ रही थी. कुछ दिन पहले उन्हें पेसमेकर लगाया गया था. उसके बाद से वह लगातार इलाज में चल रहे थे. मंगलवार देर रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से आज हैदराबाद भेजा गया है.