पटना: जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने कहा कि जातीय जनगणना पूरे देश के लिए जरूरी है. हमारे नेता नीतीश कुमार इस अभियान में लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर जाति जनगणना को लेकर जो लोग कुछ बोल रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से सभी समाज के लोगों को फायदा होने वाला है.
ये भी पढ़ें- RJD ऑफिस में भी फूटा 'कोरोना बम', जांच में 12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय बंद
वहीं, सूर्य नमस्कार को लेकर बलियावी ने बड़ा बयान दिया है और साफ-साफ कहा कि जिस चीज को अल्लाह ने पैदा किया है, कभी भी मुसलमान उसका सजदा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सूर्य को अल्लाह ने पैदा किया है.
जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल आजकल जेडीयू का समर्थन करते नजर आ रहा है. यहां तक कह रहा है कि आप लोग हिम्मत दिखाइए तो कहीं ना कहीं पूरा समर्थन रहेगा. जिस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनको धन्यवाद देते हैं, क्योंकि शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो भी नीति रही, उसका आरजेडी ने समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: चौके-छक्के जड़ने के चक्कर में धड़ाम हुए JDU सांसद महाबली सिंह
उन्होंने कहा कि चाहे शराबबंदी हो, जाति जनगणना (Gulam Rasool Balyawi on Caste Census) हो या विशेष राज्य के दर्जा का मामला हो, निश्चित तौर पर आरजेडी ने समर्थन किया है. इस बार भी समर्थन किया है. हम इसको लेकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या आप लोग उनके साथ मिलकर सरकार बनाएंगे, इस पर वो चुप्पी साधते नजर आए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP