ETV Bharat / state

जेडीयू MLC को पाकिस्तान से मिली धमकी- 'BJP और RSS के लोगों के साथ उठना-बैठना बंद करो नहीं तो...'

पटना के कोतवाली थाना में दिए लिखित शिकायत में जानकारी देते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने बताया है कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद कर दो, वरना तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 1:56 PM IST

gulam rasool balyawi
gulam rasool balyawi

पटना: जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. बलियावी को लगातार उनके नंबर पर पाकिस्तान से फोन किया जा रहा था. बलियावी ने पुलिस को दिए लिखित शिकयत में बताया है कि चुनाव के दौरान भी उन्हें कई बार फोन कॉल आए. रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है.

इस मामले को लेकर गुलाम रसूल बलियावी की तरफ से पटना के कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. जेडीयू एमएलसी ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसमें उस नंबर की जानकारी भी दी गई है, जिससे उन्हें धमकी दी गई है. लिखित शिकायत में जेडीयू विधान पार्षद ने बताया है कि इससे पहले 17 नवंबर के दिन भी 13 अलग-अलग नंबर से फोन कॉल आए थे और उन्हें धमकी दी गई थी. लेकिन रविवार को उन्हें जिस नंबर से फोन आया उस शख्स ने खुद को डॉन छोटा शकील का भाई बताते हुए फोन पर धमकी दी है.

देखें रिपोर्ट...

'बीजेपी और संघ के लोगों के साथ उठना-बैठना बंद करो'
पटना के कोतवाली थाना में दिए लिखित शिकायत में जानकारी देते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने बताया है कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद कर दो, वरना तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. कोतवाली पुलिस के पास उन सारे नंबर की डिटेल मौजूद है. जिनसे बलियावी को धमकी दी गई. हालांकि खुद गुलाम रसूल बलियावी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

मामले की जांच शुरू
बलियावी को रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे के आसपास फोन आया, फोन रिसीव करने के बाद सामने वाले ने उनसे पूछा कि तुम बलियावी बोल रहे हो, तो जेडीयू एमएलसी ने जब हां कहा, तो दूसरी तरफ से यह पूछा गया कि क्या तुम छोटा शकील को जानते हो, मैं उनका भाई पाकिस्तान से बोल रहा हूं. इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां दी गई. जिसके बाद बलियावी ने फोन काट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पटना: जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. बलियावी को लगातार उनके नंबर पर पाकिस्तान से फोन किया जा रहा था. बलियावी ने पुलिस को दिए लिखित शिकयत में बताया है कि चुनाव के दौरान भी उन्हें कई बार फोन कॉल आए. रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है.

इस मामले को लेकर गुलाम रसूल बलियावी की तरफ से पटना के कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. जेडीयू एमएलसी ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसमें उस नंबर की जानकारी भी दी गई है, जिससे उन्हें धमकी दी गई है. लिखित शिकायत में जेडीयू विधान पार्षद ने बताया है कि इससे पहले 17 नवंबर के दिन भी 13 अलग-अलग नंबर से फोन कॉल आए थे और उन्हें धमकी दी गई थी. लेकिन रविवार को उन्हें जिस नंबर से फोन आया उस शख्स ने खुद को डॉन छोटा शकील का भाई बताते हुए फोन पर धमकी दी है.

देखें रिपोर्ट...

'बीजेपी और संघ के लोगों के साथ उठना-बैठना बंद करो'
पटना के कोतवाली थाना में दिए लिखित शिकायत में जानकारी देते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने बताया है कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद कर दो, वरना तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. कोतवाली पुलिस के पास उन सारे नंबर की डिटेल मौजूद है. जिनसे बलियावी को धमकी दी गई. हालांकि खुद गुलाम रसूल बलियावी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

मामले की जांच शुरू
बलियावी को रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे के आसपास फोन आया, फोन रिसीव करने के बाद सामने वाले ने उनसे पूछा कि तुम बलियावी बोल रहे हो, तो जेडीयू एमएलसी ने जब हां कहा, तो दूसरी तरफ से यह पूछा गया कि क्या तुम छोटा शकील को जानते हो, मैं उनका भाई पाकिस्तान से बोल रहा हूं. इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां दी गई. जिसके बाद बलियावी ने फोन काट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.