जमुईः बिहार के जमुई (Jamui) में जदयू विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वे शनिवार को तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Bihar assembly by-election) को लेकर प्रचार के लिए जा रहे थे. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा चिमनी भट्ठे के समीप की है. इस हादसे में बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सिंह बाल-बाल बचे हैं.
यह भी पढ़ें- नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम
दुर्घटना के बाद कोहबरवा मोड़ के पास लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जा रहा है कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक राजकुमार सिंह अपने काफिले के साथ तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जा रहे थे.
उसी दौरान कोहबरवा मोड़ पहुंचते ही काफिले में आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे दो वाहन आपस में ही टकरा गए. जिससे जदयू विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि उक्त दुर्घटना में जदयू विधायक बाल-बाल बचे. घटना के बाद विधायक दूसरे वाहन से तारापुर चले गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह से कार ने भीड़ को रौंदा