पटना: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी जारी है. बिहार में जदयू के वरिष्ठ मंत्रियों की तरफ से लगातार सीट शेयरिंग में विलंब होने की बात कही जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है. पहले जल संसाधन मंत्री संजय झा, फिर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी सीट शेयरिंग में विलंब होने की बात कही. आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी.
"जल्द से जल्द मिल बैठकर सीट शेयरिंग पर फैसला कर लेना चाहिए. बीजेपी में एक सीट पर कई लोगों को टिकट देने के नाम पर जॉइनिंग करवायी गई है ऐसे में वहां भगदड़ मचना है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
सीट शेयरिंग पर चल रहा मंथनः इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस एक-एक कर सभी विपक्षी दल के नेताओं से बात कर रही है. लेकिन जदयू ने अलग रूप तैयार किया है. जदयू का कहना है कि हम लोग कांग्रेस से नहीं आरजेडी से बात करेंगे. पहले आरजेडी कांग्रेस बात कर ले और इसी कारण बिहार में सीट शेयरिंग लटकता जा रहा है. जदयू ने 16 सीटिंग सीट पर अपनी दावेदारी पहले ही कर दी है. कांग्रेस की तरफ से 12 सीट की मांग हो रही है. आरजेडी भी विधायकों की संख्या के हिसाब से अधिक सीट की मांग कर रहा है. वामपंथी दल भी अधिक सीट चाहता है.
खरमास के बाद राजनीतिक उठापटक पर खामोशः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बिहार दौरे को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आने और जाने की आजादी है. बिहार में खरमास के बाद राजनीतिक उठा पटक और खेला होने के कयास लगाए जा रहे हैं, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि आप लोग को पहले पता चल जाता है. हम लोगों को जब हो जाता है तब पता चलता है.
इसे भी पढ़ेंः I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर JDU का स्टैंड क्या है? ललन सिंह ने किया खुलासा
इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, 400 पर जीतेंगे', उदय नारायण चौधरी का दावा
इसे भी पढ़ेंः INDIA गठबंधन में कांग्रेस के फॉर्मूले को नहीं मान रहे नीतीश, JDU की दावेदारी से सीट शेयरिंग पर संकट?