ETV Bharat / state

आम बजट से JDU खुश नहीं, बोले उपेंद्र कुशवाहा- बिहार को निराशा हाथ लगी

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया (Upendra Kushwaha called Union Budget Disappointing) है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो मिलना ही चाहिए था, लेकिन बिहार पर किसी भी तरह से विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. इसलिए हमारे नजर में यह बजट निराशाजनक है.

आम बजट से जेडीयू खुश नहीं
आम बजट से जेडीयू खुश नहीं
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:22 PM IST

पटना: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2022 (Union Budget 2022 ) पेश किया. बीजेपी भले ही बजट को ऐतिहासिक और शानदार बता रही हो लेकिन आम बजट से जेडीयू खुश नहीं (JDU Not Happy With Union Budget) है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने केंद्रीय बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की दृष्टि से बजट निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर कोई फैसला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि जब तक पीछे राज्यों को विकसित नहीं किया जाएगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बजट से हम लोगों को बड़ी उम्मीद थी. वैसे बजट में कई अच्छे फैसले भी लिए गए हैं और खासकर जो विकसित राज्य हैं उनके लिए यह बजट ऐतिहासिक और प्रशंसनीय है लेकिन बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह निराशाजनक है.


"विकसित राज्यों के लिए बजट ऐतिहासिक है, लेकिन बिहार की नजर से अगर हम देखते हैं तो हमारे लिए यह निराशाजनक है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो मिलना ही चाहिए लेकिन बिहार पर किसी भी तरह से विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. इसलिए बजट निराशाजनक है"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

असल में जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा था. सोशल मीडिया को ही माध्यम बनाया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी नेता लगातार अभियान को आगे बढ़ा रहे थे और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी हो रही थी लेकिन बजट में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. यही वजह है कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों को बजट से निराशा हुई है.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2022 पर बोले श्रवण कुमार- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की थी उम्मीद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2022 (Union Budget 2022 ) पेश किया. बीजेपी भले ही बजट को ऐतिहासिक और शानदार बता रही हो लेकिन आम बजट से जेडीयू खुश नहीं (JDU Not Happy With Union Budget) है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने केंद्रीय बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की दृष्टि से बजट निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर कोई फैसला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि जब तक पीछे राज्यों को विकसित नहीं किया जाएगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बजट से हम लोगों को बड़ी उम्मीद थी. वैसे बजट में कई अच्छे फैसले भी लिए गए हैं और खासकर जो विकसित राज्य हैं उनके लिए यह बजट ऐतिहासिक और प्रशंसनीय है लेकिन बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह निराशाजनक है.


"विकसित राज्यों के लिए बजट ऐतिहासिक है, लेकिन बिहार की नजर से अगर हम देखते हैं तो हमारे लिए यह निराशाजनक है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो मिलना ही चाहिए लेकिन बिहार पर किसी भी तरह से विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. इसलिए बजट निराशाजनक है"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

असल में जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा था. सोशल मीडिया को ही माध्यम बनाया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी नेता लगातार अभियान को आगे बढ़ा रहे थे और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी हो रही थी लेकिन बजट में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. यही वजह है कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों को बजट से निराशा हुई है.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2022 पर बोले श्रवण कुमार- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की थी उम्मीद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.