पटना: बिहार में बेरोजगारी के बीच रोजगार के नाम पर सियासत (Politics On Employment In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha) ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में जनता की ओर से हर साल 2 करोड़ सलाना रोजगार के सवाल पर बचने के लिए बीजेपी नेता उलजलूल की बातें कर रही है. जहां तक बिहार में रोजगार का सवाल है, सरकार लगातार लोगों रोजगार दे रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) की ओर से 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं हुआ तो बिहार पार्टी बिहार में विधानसभा का सत्र नहीं चलने देगी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने ये बातें कही.
ये भी पढ़ें- 425 लोगों को पटना में मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी रहे मौजूद
"भारत सरकार में आने से पहले भाजपा ने सलाना 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. अब फिर चुनाव आ रहा है तो उन्हें लगता है कि उनसे सवाल होगा. इसलिए जोर-जोर से आरोप लगाओ ताकि उनसे नौकरी का कोई सवाल नहीं पूछे. यही उनका मकसद है."- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू नेता
हल्ला करो की नीति पर काम कर रही है भाजपाः जदयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नौकरी और रोजगार देने की बात है तो सरकार रोज वैकेंसी निकाल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरी देने का काम हो रहा है. यहां रोजगार और नौकरी को लेकर शिक्षा विभाग में भी काम हो रहा है. अलग-अलग चरणों में नियोजन हो रहा है. दूसरी ओर भाजपा खुद ही अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. वादे के सवाल से बचने के लिए हल्ला करो की नीति पर काम कर रहे हैं.
सदन तो नियम कायदे से चलेगाः वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के सदन नहीं चलने देने वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यह तो डेमोक्रेसी के साथ मजाक है. प्रधानमंत्री संसद नहीं चलने देने पर कहते हैं कि लोग डेमोक्रेसी का नुकसान कर रहे हैं. देश का नुकसान कर रहे हैं और उन्हीं के पार्टी के लोग धमकी दे रहे हैं. सदन तो नियम कायदे से चलेगा. भाजपा के लोग पहले ही धमकी दे रहे हैं यह तो मजाक है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश