पटना: विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पार्टियों की ओर से मंथन हो रहा है. आरजेडी में भी मंथन शुरू है. आरजेडी की बैठक पर सत्ताधारी दल जदयू पर पैनी नजर लगाए हुए हैं. जदयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी की कोई अपनी उपलब्धि नहीं है.
आरजेडी पर कसा तंज
जदयू के पूर्व मंत्री और दिनारा से चुनाव हारने वाले जय कुमार सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी बड़ी पार्टी बनी है. इसका एकमात्र कारण एनडीए गठबंधन में एकजुटता नहीं रहना है. उन्होंने कहा कि एनडीए की नाकामी उनके लिए उपलब्धि बनी. जय कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन की नाकामी का उन्हें लाभ मिला है. यह बड़ी बहस का विषय है.
15 बिंदुओं को लेकर जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
वहीं पूर्व मंत्री और जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 बिंदु के माध्यम से आरजेडी पर तंज कसा है. नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में मंथन के 15 बिंदु बताए हैं. उनका कहना है कि इसी पर तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव से आदेश प्राप्त कर समीक्षा करने बैठे हैं. 15 बिंदुओं में टिकट वितरण में अपराधी प्रवृत्ति को टिकट देने से लेकर टिकट बिक्री तक का जिक्र है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. 75 सीट आरजेडी को मिली है, लेकिन सरकार बनने से दूर रह गई. आरजेडी आज बैठक कर चुनाव पर मंथन कर रही है.