पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) से कोरोना की चेन टूट रही है. लॉकडाउन से संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी गई है. जिससे राज्य में संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं.
इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंत्रियों और आला अधिकारियों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक हुई. जिसमें 1 सप्ताह तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला हुआ है. साथ ही लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
बिहार में अनलॉक
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बावजूद भी कई तरह के प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे. इस अनलॉक (Unlock) में शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे साथ ही धार्मिक स्थलों पर गतिविधियों पर रोक रहेगी. लेकिन कई अन्य तरह की छूट दी गई है.
जानिए कितने बजे से खुल सकेंगी दुकानें
इस अनलॉक में बिहार में दुकान अब 5:00 बजे तक खुलेगी. वहीं गैर सरकारी संस्थान भी 50% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे. वाहनों के आवागमन पर किसी तरह का रोक नहीं रहेगा. सरकार के इस फैसले का जदयू (JDU) ने स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Unlock News: बिहार 9 जून से अनलॉक, BJP ने किया फैसले का स्वागत
सीएम की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जो प्रमुख फैसले हुए, वे इस प्रकार हैं-
- सभी दुकानें 1 दिन के अंतराल पर सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी.
- 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय खोले जा सकेंगे.
- किसानों की सुविधा के लिए कृषि और खाद्य से संबंधित दुकानें प्रतिदिन 6:00 से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी.
- सार्वजनिक परिवहन में 50% यात्री सफर कर सकेंगे.
- निजी वाहन के परिचालन और पैदल आवागमन पर रोक हटा दिया गया है.
- राज्य में शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
- स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे.
- रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी के लिए सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेंगे.
धार्मिक स्थल भी अभी बंद रहेंगे.
डीएम को कार्रवाई करने का निर्देश
बिहार में अनलॉक लागू होने के बाद सभी जिलों के डीएम को आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में सही समय में लॉकडाउन (Lockdown) लगने से कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है.अब मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर फैसला लिया है. लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है.
बिहार में चार बार लगा लॉकडाउन-
- पहली बार 5 मई से 15 मई तक.
- दूसरी बार 16 मई से 25 मई तक.
- तीसरी बार 26 मई से 1 जून तक.
- चौथी बार 2 जून से 8 जून तक.
- अब 9 जून से 1 सप्ताह के लिए नाइट कर्फ्यू .
5 मई से शुरू हुआ था लॉकडाउन
बिहार में 5 मई को पहली बार लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था. इसके बाद लगातार तीन बार और लॉकडाउन बढ़ाया गया. आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है और सरकार ने अब लॉकडाउन समाप्त कर 1 सप्ताह तक नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है. इसे लेकर विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.