ETV Bharat / state

'माता सीता जंगल नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था', MP के नए सीएम मोहन यादव का JDU ने शेयर किया पुराना वीडियो - Mohan Yadav Old video

JDU leader Neeraj Kumar: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया है. बीजेपी के ऐलान के साथ ही बिहार की राजनीति में खलबली मची है. वहीं सत्ता पक्ष जेडीयू ने बीजेपी पर हमला करते हुए मोहन यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी में फर्जी सनातनी को सम्मान मिलता है.

जदयू नेता नीरज कुमार का मोहन यादव पर हमला
जदयू नेता नीरज कुमार का मोहन यादव पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 3:07 PM IST

  • खुद को राम भक्त कहने वाले माता सीता का करते अपमान
    जगत जननी माँ सीता के बिना प्रभु श्री राम का नाम अधूरा है
    यह कैसे फर्जी सनातनी हैं जिन्होंने माता सीता का अपमान कर रहे
    माँ सीता का तलाक़ कहने वाले और आत्महत्या कहने वाले को @BJP4India देती है सम्मान। @BJP4Bihar @BjpMadhyaPrade2 pic.twitter.com/azcCy7dauF

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे. इस नाम की घोषणा के साथ ही बिहार में सियासी तूफान सा आ गया है.

मोहन यादव पर माता सीता के अपमान का JDU ने लगाया आरोप: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तो आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा भी था कि आरजेडी यादव को आजतक बिहार में सीएम नहीं बना पाई लेकिन एमपी में बीजेपी ने यादव को सीएम बना दिया. कुल मिलाकर बीजेपी के इस कदम को आरजेडी के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अब जदयू ने बड़ा हमला किया है.

मोहन यादव पर जदयू का हमला

'फर्जी सनातनी को BJP में सम्मान'- JDU: जदयू ने मोहन यादव को फर्जी सनातनी करार दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा ने फर्जी सनातनी को पुरस्कृत किया है. मोहन यादव भगवान राम और सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. हिंदुओं की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है और ऐसे आदमी को भाजपा सम्मानित कर रही है.

"मोहन यादव ने कहा था कि सीता जी वन नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था. सीता जी पृथ्वी में नहीं समायी थीं बल्कि आत्महत्या की थीं. जगत जननी के बारे में ऐसा बयान सीधे तौर पर माता का अपमान है. बिहार की धरती कभी भी इन्हें माफी नहीं करेगी. बीजेपी बेनकाब हो गई है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता,जेडीयू

बीजेपी का पलटवार: जदयू के बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी आ गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि "जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कोई भाषा वैज्ञानिक नहीं है. भाजपा ने यादव जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाया है इसलिए वह लोग बेचैन हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी."

महागठबंधन के नेताओं को वोट बैंक की चिंता: दरअसल बिहार के अंदर यादव वोटर महागठबंधन के साथ हैं और यादव जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से महागठबंधन नेताओं को वोट बैंक की चिंता सताने लगी है. इसके बाद से महागठबंधन की ओर से मौके की तलाश की जा रही थी. आखिरकार जदयू के हाथ मोहन यादव का एक पुराना वीडियो हाथ लगा है, जिसे नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स में मंगलवार को शेयर किया है.

शेयर किए गए वीडियो में क्या है?: इस वीडियो में मोहन यादव कहते दिख रहे हैं कि ये तलाक के बाद वाला जीवन समझ लो, अच्छी भाषा में कहा जाए तो पृथ्वी फट गई और सरल भाषा में सरकारी भाषा में कहा जाए तो एक तरह से उनकी पत्नी ने उनके सामने ही अपना शरीर छोड़ा और शरीर छोड़ने को आत्महत्या के तौर पर ही माना जाता है.

इसे भी पढ़ें-

दिग्गजों की दौड़ में डॉ. मोहन यादव क्यों बनें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए राइट च्वाइस

मोहन यादव होंगे MP के नये CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर

MP Seat Scan Ujjain South: बाबा की नगरी में बीजेपी का सुरक्षित गढ है उज्जैन दक्षिण, इस चुनाव में सीट बचाने की चिंता

  • खुद को राम भक्त कहने वाले माता सीता का करते अपमान
    जगत जननी माँ सीता के बिना प्रभु श्री राम का नाम अधूरा है
    यह कैसे फर्जी सनातनी हैं जिन्होंने माता सीता का अपमान कर रहे
    माँ सीता का तलाक़ कहने वाले और आत्महत्या कहने वाले को @BJP4India देती है सम्मान। @BJP4Bihar @BjpMadhyaPrade2 pic.twitter.com/azcCy7dauF

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे. इस नाम की घोषणा के साथ ही बिहार में सियासी तूफान सा आ गया है.

मोहन यादव पर माता सीता के अपमान का JDU ने लगाया आरोप: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तो आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा भी था कि आरजेडी यादव को आजतक बिहार में सीएम नहीं बना पाई लेकिन एमपी में बीजेपी ने यादव को सीएम बना दिया. कुल मिलाकर बीजेपी के इस कदम को आरजेडी के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अब जदयू ने बड़ा हमला किया है.

मोहन यादव पर जदयू का हमला

'फर्जी सनातनी को BJP में सम्मान'- JDU: जदयू ने मोहन यादव को फर्जी सनातनी करार दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा ने फर्जी सनातनी को पुरस्कृत किया है. मोहन यादव भगवान राम और सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. हिंदुओं की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है और ऐसे आदमी को भाजपा सम्मानित कर रही है.

"मोहन यादव ने कहा था कि सीता जी वन नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था. सीता जी पृथ्वी में नहीं समायी थीं बल्कि आत्महत्या की थीं. जगत जननी के बारे में ऐसा बयान सीधे तौर पर माता का अपमान है. बिहार की धरती कभी भी इन्हें माफी नहीं करेगी. बीजेपी बेनकाब हो गई है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता,जेडीयू

बीजेपी का पलटवार: जदयू के बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी आ गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि "जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कोई भाषा वैज्ञानिक नहीं है. भाजपा ने यादव जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाया है इसलिए वह लोग बेचैन हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी."

महागठबंधन के नेताओं को वोट बैंक की चिंता: दरअसल बिहार के अंदर यादव वोटर महागठबंधन के साथ हैं और यादव जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से महागठबंधन नेताओं को वोट बैंक की चिंता सताने लगी है. इसके बाद से महागठबंधन की ओर से मौके की तलाश की जा रही थी. आखिरकार जदयू के हाथ मोहन यादव का एक पुराना वीडियो हाथ लगा है, जिसे नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स में मंगलवार को शेयर किया है.

शेयर किए गए वीडियो में क्या है?: इस वीडियो में मोहन यादव कहते दिख रहे हैं कि ये तलाक के बाद वाला जीवन समझ लो, अच्छी भाषा में कहा जाए तो पृथ्वी फट गई और सरल भाषा में सरकारी भाषा में कहा जाए तो एक तरह से उनकी पत्नी ने उनके सामने ही अपना शरीर छोड़ा और शरीर छोड़ने को आत्महत्या के तौर पर ही माना जाता है.

इसे भी पढ़ें-

दिग्गजों की दौड़ में डॉ. मोहन यादव क्यों बनें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए राइट च्वाइस

मोहन यादव होंगे MP के नये CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर

MP Seat Scan Ujjain South: बाबा की नगरी में बीजेपी का सुरक्षित गढ है उज्जैन दक्षिण, इस चुनाव में सीट बचाने की चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.