पटना: जदयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कैदी नंबर 3351 कहकर संबोधित किया है. उन्होंने लालू को कैदी नं. 3351 बताते हुए पत्र लिखकर छह सवालों के जवाब मांगे हैं. नीरज ने राजद को होटवार इंजन से चलने वाली पारिवारिक पार्टी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को तेजस्वी फोबिया से ग्रहित बताया है.
"बाढ़, कोरोना या जल जमाव हर आपदा के समय तेजस्वी यादव गायब रहते हैं. लालू प्रसाद ने बिहार की जनता के माथे पर चार्जशीटेड व्यक्ति तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता के रूप में थोप दिया है. तेजस्वी लालू प्रसाद के बेटे हैं. इसलिए लालू को यह बताना चाहिए कि तेजस्वी कहां गायब हो जाते हैं? वह इन दिनों कहां हैं?"- नीरज कुमार, जदयू नेता
-
सजायाफ्ता @laluprasadrjd बिहार की जनता के समक्ष स्पष्ट करें.... pic.twitter.com/PStXdIcOpU
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सजायाफ्ता @laluprasadrjd बिहार की जनता के समक्ष स्पष्ट करें.... pic.twitter.com/PStXdIcOpU
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 9, 2020सजायाफ्ता @laluprasadrjd बिहार की जनता के समक्ष स्पष्ट करें.... pic.twitter.com/PStXdIcOpU
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 9, 2020
छह सवालों के मांगे जवाब
नीरज ने लालू यादव को लिखी चिट्ठी में पता जेल अधीक्षक, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची का दिया है. उन्होंने लालू यादव पर जेल में रहते हुए पार्टी चलाने का आरोप लगाया है. नीरज ने लालू से छह सवालों के जवाब मांगे हैं.
- क्या यह सही है कि दफा 420 सहित दर्जन भर मामलों के आरोपी आपके बेटे तेजस्वी यादव ने 5.12.2020 को पटना के गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के सामने महागठबंधन के विधायकों के साथ कृषि कानूनों के विरोध का संकल्प लिया था?
- क्या 5.12.2020 को गांधी जी की प्रतिमा के सामने संकल्प लेते समय आपके बेटे ने 8.12.2020 को भी संकल्प लेने की बात कही थी?
- आपके बेटे तेजस्वी ने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों का अपमान करते हुए असत्य क्यों बोला? वह 8.12.2020 को भारत बंद के दौरान विलुप्त दिखे.
- तेजस्वी ने जनता के अलावा अपने नेतृत्व में संकल्प लेने वाले महागठबंधन के विधायकों के साथ जो असत्य बोला क्या आप उससे प्रफुल्लित हैं?
- इससे पहले भी जब बिहार में बाढ़ और कोरोना की आपदा सहित कुछ अन्य अवसरों पर भी तेजस्वी यादव गायब दिखे.
- क्या जनता के साथ अपनी पार्टी के नेता और महागठबंधन के विधायकों के साथ लगातार असत्य बोलने वाले तेजस्वी यादव आपसे और परिवार के दूसरे सदस्यों से भी ऐसे ही असत्य बोलकर निकल जाते हैं?