ETV Bharat / state

आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को लॉ एंड आर्डर नहीं दिखता: नीरज कुमार

अपने दोहे में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को ऐसा युवराज कहा है. जिन्हें शराबबंदी रास नहीं आ रही है और विकास पसंद नहीं है.

Neeraj kumar
जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:52 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए मतदान होने में अब सिर्फ एक दिन बचे हैं. इससे पहले जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दोहे के माध्यम से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने दोनों नेताओं पर रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाया है.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

तेजस्वी पर सियासी हमला
नीरज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के एक दिन बाद ही वीडियो बनाने को लेकर चिराग पासवान पर तंज कसा है. अपने दोहे में नीरज कुमार ने कहा है कि "शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता, विकास तो कतई नहीं सुहाता. आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को, लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता. हवस का आरोपी है पी.ए. इनका, जैसे मुकुट का मणि जैसा.

  • शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
    विकास तो कतई नहीं सुहाता
    आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
    लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
    हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
    जैसे मुकुट का मणि जैसा। pic.twitter.com/PK5ZIvhkHP

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोहे में नीरज ने तेजस्वी यादव के पी.ए. मणि यादव का जिक्र किया है. मणि यादव अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के मामले में आरोपी हैं. इनके खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था. पटना पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल किया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए मतदान होने में अब सिर्फ एक दिन बचे हैं. इससे पहले जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दोहे के माध्यम से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने दोनों नेताओं पर रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाया है.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

तेजस्वी पर सियासी हमला
नीरज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के एक दिन बाद ही वीडियो बनाने को लेकर चिराग पासवान पर तंज कसा है. अपने दोहे में नीरज कुमार ने कहा है कि "शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता, विकास तो कतई नहीं सुहाता. आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को, लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता. हवस का आरोपी है पी.ए. इनका, जैसे मुकुट का मणि जैसा.

  • शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
    विकास तो कतई नहीं सुहाता
    आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
    लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
    हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
    जैसे मुकुट का मणि जैसा। pic.twitter.com/PK5ZIvhkHP

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोहे में नीरज ने तेजस्वी यादव के पी.ए. मणि यादव का जिक्र किया है. मणि यादव अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के मामले में आरोपी हैं. इनके खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था. पटना पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.