पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए मतदान होने में अब सिर्फ एक दिन बचे हैं. इससे पहले जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दोहे के माध्यम से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने दोनों नेताओं पर रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी पर सियासी हमला
नीरज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के एक दिन बाद ही वीडियो बनाने को लेकर चिराग पासवान पर तंज कसा है. अपने दोहे में नीरज कुमार ने कहा है कि "शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता, विकास तो कतई नहीं सुहाता. आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को, लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता. हवस का आरोपी है पी.ए. इनका, जैसे मुकुट का मणि जैसा.
-
शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विकास तो कतई नहीं सुहाता
आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा। pic.twitter.com/PK5ZIvhkHP
">शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020
विकास तो कतई नहीं सुहाता
आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा। pic.twitter.com/PK5ZIvhkHPशराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020
विकास तो कतई नहीं सुहाता
आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा। pic.twitter.com/PK5ZIvhkHP
दोहे में नीरज ने तेजस्वी यादव के पी.ए. मणि यादव का जिक्र किया है. मणि यादव अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के मामले में आरोपी हैं. इनके खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था. पटना पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल किया है.