पटना: बिहार में नई सरकार बनते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयान तेज हो गया है. वहीं, दूसरी ओर जदयू कार्यालय में लगातार नए-नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पटना जेडीयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें महात्मा गांधी के 7 उपदेशों को बताया गया है.
इस पोस्टर में एक तरफ महात्मा गांधी को जगह दी गई है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और बीच में महात्मा गांधी की ओर से दिए गए 7 उपदेशों को बताया गया है.
विपक्ष पर निशाना साधने की कोशिश
पोस्टर में बताया गया है कि परिश्रम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, मानवता के बिना विज्ञान, चरित्र के बिना ज्ञान, सिद्धांत के बिना राजनीति, नैतिकता के बिना व्यापार और त्याग के बिना पूजा को महात्मा गांधी ने घनघोर पाप बताया था. ऐसा जिक्र जदयू ने अपने पोस्टर में कर एक तरह से विपक्ष पर निशाना साधा है.