पटना: जेडीयू के पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज दर्जनों समर्थकों के साथ आजाद गांधी ने सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आजाद गांधी और उनके समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने आजाद गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी अति पिछड़ों के बीच और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में आने से पहले आजाद गांधी जेडीयू से एमएलसी थे और अति पिछड़ों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे.
मिलन समारोह के मौके पर जदयू के पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दोनों सरकारें पिछड़ों और अतिपिछड़ों का हक मार रही हैं. उन्होंने कहा कि जो वादे नीतीश कुमार ने इन समुदायों के विकास के लिए किए थे, उसे पूरा नहीं किया. नरेंद्र मोदी ने भी पिछड़ों के नाम पर वोट लेकर उनके विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया.