ETV Bharat / state

JDU कार्यकर्ताओं से ललन सिंह की अपील, 'आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में करें काम' - प्रमंडलवार समीक्षा बैठक

पटना में शनिवार को जदयू ने दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक की. पहले दिन बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढांचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर..

JDU divisional review meeting in Patna
JDU divisional review meeting in Patna
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:36 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में अपने जनाधार को विस्तर देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को राज्य कार्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक (Review Meeting) की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने की. पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें - लोकसभा और विधानसभा की तैयारियों में अभी से जुटा JDU, ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

समीक्षा बैठक में पहले दिन पार्टी के चार प्रमंडल तिरहुत, दरभंगा, सारण और पटना प्रमंडल के कुल 49 माननीय विधायकगण और पूर्व प्रत्याशीगण शामिल हुए. जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिला शामिल है.

पार्टी के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढाचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया. साथ ही बैठक में पहुंचे पार्टी के सभी माननीय विधायकगण और पार्टी के पूर्व प्रत्याशीगण से इसके लिए सुझाव मांगे. समीक्षा बैठक में सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि "पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में काम करें. उन्होंने कहा कि जिला में प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मूल पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को वितस्तारित और मजबूत बनाने हेतु कार्य करें, जिससे पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी."

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को यह कभी नहीं समझना चाहिए कि चुनाव संपन्न होने के बाद हमारी सरकारी बन गई, तो हमारा काम खत्म हो गया. हमें हर दिन चुनाव की तैयारी करनी है, ताकि पार्टी के मिशन 2024-25 में कामयाबी मिलेगी.

बताते चलें कि बाकी जिलों के नेताओं के साथ 19 सितंबर दिन रविवार को समीक्षा बैठक की जाएगी. इस बैठक में कोशी, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के सभी माननीय विधायकगण पूर्व प्रत्याशीगण को आमंत्रित किया गया है. जिसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, नवादा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और अरवल शामिल है.

यह भी पढ़ें - पूर्व MLA ददन पहलवान पर ED का शिकंजा, जमीन-गाड़ी और कई संपत्ति अटैच

पटना: जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में अपने जनाधार को विस्तर देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को राज्य कार्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक (Review Meeting) की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने की. पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें - लोकसभा और विधानसभा की तैयारियों में अभी से जुटा JDU, ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

समीक्षा बैठक में पहले दिन पार्टी के चार प्रमंडल तिरहुत, दरभंगा, सारण और पटना प्रमंडल के कुल 49 माननीय विधायकगण और पूर्व प्रत्याशीगण शामिल हुए. जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिला शामिल है.

पार्टी के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढाचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया. साथ ही बैठक में पहुंचे पार्टी के सभी माननीय विधायकगण और पार्टी के पूर्व प्रत्याशीगण से इसके लिए सुझाव मांगे. समीक्षा बैठक में सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि "पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में काम करें. उन्होंने कहा कि जिला में प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मूल पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को वितस्तारित और मजबूत बनाने हेतु कार्य करें, जिससे पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी."

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को यह कभी नहीं समझना चाहिए कि चुनाव संपन्न होने के बाद हमारी सरकारी बन गई, तो हमारा काम खत्म हो गया. हमें हर दिन चुनाव की तैयारी करनी है, ताकि पार्टी के मिशन 2024-25 में कामयाबी मिलेगी.

बताते चलें कि बाकी जिलों के नेताओं के साथ 19 सितंबर दिन रविवार को समीक्षा बैठक की जाएगी. इस बैठक में कोशी, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के सभी माननीय विधायकगण पूर्व प्रत्याशीगण को आमंत्रित किया गया है. जिसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, नवादा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और अरवल शामिल है.

यह भी पढ़ें - पूर्व MLA ददन पहलवान पर ED का शिकंजा, जमीन-गाड़ी और कई संपत्ति अटैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.