पटना: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में फिर से घर वापसी के बाद पार्टी के एक खेमे में नाराजगी की चर्चा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के उपेंद्र कुशवाहा के घर वापसी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहने के बाद से कई तरह के कयास लगने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
जेडीयू की सफाई
मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा के आने से पार्टी मजबूत होगी. वहीं, आरसीपी सिंह के नहीं आने पर लेसी सिंह का कहना है कि राज्यसभा चल रहा है और इसी कारण दिल्ली से आरसीपी सिंह नहीं आए हैं.
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल
लेकिन, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी राज्यसभा के सदस्य हैं और लगातार पटना में है. उपेंद्र कुशवाहा को फिर से जदयू में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सांसद ललन सिंह भी रविवार को पटना में ही थे और उन्होंने भी उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया. नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का चेयरमैन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी दी है.
आरसीपी सिंह की नाराजगी की चर्चा
आरसीपी सिंह की नाराजगी विधानसभा चुनाव के समय भी खूब चर्चा में रही थी. लेकिन, बाद में नीतीश कुमार ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उनकी नाराजगी दूर कर दी. अब एक बार उपेंद्र कुशवाहा के आने से फिर से आरसीपी सिंह की नाराजगी की चर्चा होने लगी है. ऐसे में देखना है नीतीश कुमार इस बार इसका क्या उपाय निकालते हैं.