पटना: जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष (दक्षिण बिहार) उपेन्द्र विभूति एवं प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर बिहार) धनजी प्रसाद ने प्रमंडल प्रभारियों की सूची जारी की. इस सूची के अनुसार, नितिन कृष्णा को पटना-1. राकेश कुमार पुतुल को पटना-2, राजेश प्रसाद को मगध, मुकेश जैन को मुंगेर, राम कुमार साह को तिरहुत-1, मुन्ना सर्राफ को तिरहुत-2, अभिषेक पंसारी को दरभंगा, चंदन कश्यप को कोसी, संजय अग्रवाल को पूर्णिया, दीपक भुवानिया को भागलपुर एवं विजय कुमार स्वर्णकार को सारण प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया है.
पढ़ें: आधुनिक सोच की नींव रखने वाले 'बाबा साहब' का बिहार से है गहरा नाता, पढ़ें पूरी खबर
इस मौके पर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष (दक्षिण बिहार) उपेन्द्र विभूति ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों और विचारों के अनुरूप व्यावासायिक प्रकोष्ठ को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ हुए प्रकोष्ठ के संवाद के दौरान जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उनका पालन करते हुए संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ भी लगातार प्रकोष्ठ का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
विभूति ने बताया कि वे और धन प्रसाद जिलों का दौरा कर संगठन का विस्तार करेंगे और समर्पित साथियों को स्थान देंगे. ध्यातव्य है कि दोनों अध्यक्ष संयुक्त रूप से 13 अप्रैल को सारण और 14 अप्रैल को वैशाली का दौरा कर चुके हैं. जबकि 15 अप्रैल को मुंगेर और 16 अप्रैल को नालंदा का दौरा निर्धारित है.