पटनाः जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति (दक्षिण बिहार) एवं धनजी प्रसाद (उत्तर बिहार) ने बिहार के 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की. प्रकोष्ठ में कई नए चेहरे को भी जगह दी गई है. कोरोना के कारण सूची मेल से ही जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- 2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं
जारी हुई सूची
जारी की गई सूची के अनुसार श्याम बिहारी प्रसाद को बगहा, राकेश कुमार गुप्ता को पश्चिम चंपारण, विन्ध्याचल प्रसाद गुप्ता को गोपालगंज, मुन्ना सोनी को सीवान, अजय कुमार गुप्ता को सारण, तारकेश्वर प्रसाद को वैशाली, नवल किशोर को सीतामढ़ी, राज किशोर शाह ‘राजू’ को शिवहर, सुशील कनोडिया को दरभंगा, ओंकारनाथ गुप्ता को समस्तीपुर, राजेश कुमार प्रसाद को मधुबनी, अमित कुमार को सुपौल, मनोज कुमार गुप्ता को अररिया का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
बनाए गए जिला अध्यक्ष
मनोज कुमार जैन को किशनगंज, अशोक चौधरी को मधेपुरा, कैलाश कुमार साह को सहरसा, दीपक कुमार अग्रवाल को पूर्णिया, शिव कुमार अग्रवाल को कटिहार, हिमांशु भगत को नवगछिया, अवध कुमार नागर को बेगूसराय, अविनाश चंद्र साहा को मुंगेर, दीपक कुमार गुप्ता को भागलपुर, रितेश कुमार चौधरी को बांका, मनोज कुमार साह को जमुई, शत्रुधन प्रसाद को लखीसराय, राजीव रंजन कुमार को शेखपुरा, संदीप कुमार चुन्नू को नवादा, अवधेश गुप्ता को नालंदा, प्रकाश राम पटवा को गया, अमित कुमार को औरंगाबाद, हरेराम गुप्ता को रोहतास, लक्ष्मी साह को बक्सर, शंभू प्रसाद सोनी को आरा, कमलेश कुमार सोनी को पटना एवं राजेश कुमार को बाढ़ संगठन जिला का अध्यक्ष बनाया गया है.
एक सप्ताह के अंदर जारी होगी सूची
जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर वे शेष छह संगठन जिलों के अध्यक्ष तथा सभी महानगर एवं नगर अध्यक्ष की सूची जारी करेंगे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दल की नीति और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हुए प्रकोष्ठ और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, गोपालगंज में अधिकांश डॉक्टरों ने किया क्लीनिक बंद
यह भी पढ़ें- मेवालाल चौधरी... तीन घंटे में देना पड़ा था शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा