पटना: नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के दिये गये बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि घोटाला बॉय तेजस्वी की पार्टी को जीवित करने वाले नीतीश कुमार ही हैं. इनकी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन नीतीश कुमार ने फिर से उनकी पार्टी को जिंदा कर दिया.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार में दम है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. इसपर निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार को दम दिखाने की जरूरत नहीं है. 2005 से ही बिहार की जनता ने उनपर भरोसा किया है. बिहार में जब भी चुनाव हुआ है, नीतीश कुमार चेहरा रहे हैं.
बिहार की जनता नीतीश कुमार को बनाती है सीएम
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में पार्टी का हाथ नहीं है, बल्कि बिहार की जनता उन्हें सीएम बना रही है. तेजस्वी यादव आज भले ही बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हों, लेकिन उनकी पार्टी को जिंदा रखने में नीतीश कुमार का ही हाथ है.
सुमो के ट्वीट पर तेजस्वी ने दिया था बयान
दरअसल, बीजेपी और जदयू के बयानबाजी के बीच सुशील मोदी ने ट्वीट किया था. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हेंने लिखा था कि 2020 में भी एनडीए के कैप्टन नीतीश बने रहेंगे. इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकते. अगर अकेले लड़ेंगे तो उन्हें अपनी औकात पता चल जाएगी.