पटना : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है. इसको लेकर बिहार में चरम पर राजनीति हो रही है. जहां एक ओर बीजेपी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के नेता बीजेपी को कठघड़े में खड़ा कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सासाराम में भीड़ नहीं जुटने वाली थी इसलिए कार्यक्रम रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: 2 दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह, बैठक के लिए पहुंचे मौर्या होटल
अमित शाह की रैली रद्द होने पर बोली JDU : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी को यह पहले ही पता चल गया था कि सासाराम में भीड़ नहीं जुटेगी इसलिए इस कार्यक्रम को आनन-फानन में रद्द किया गया. अमित शाह महीने भर बिहार दौरा कर सकते हैं इसमें क्या समस्या है बिहार में उनका स्वागत है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि इसके बावजूद बिहार में बीजेपी का खाता खुलने वाला नहीं है.
'सासाराम जाने की हिम्मत नहीं थी.. इसलिए दौरा रद्द' : वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी नेताओं को वहां जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. सासाराम के किसान मोदी सरकार से नाराज है. क्योंकि किसानों के लिए जो पैकेज का ऐलान हुआ था वह अब तकनहीं मिला है. इसलिए अमित शाह की सासाराम रैली को रद्द कर दिया गया है.
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द - सम्राट चौधरी : इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह का भी आने का कार्यक्रम था, लेकिन उस इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है, इसके कारण गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने धारा 144 लगाकर यह साफ संदेश दे दिया कि उनके अलावा दूसरे कार्यक्रम नहीं कर सके.
''नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा. वे जिस क्षेत्र से आते हैं वहां भी अव्यवस्था फैली है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार फोर्स देने को तैयार है. गृह मंत्री जी का नवादा में लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम तय समय के अनुसार होगा.'' - सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बोले नीतीश- अगर नहीं आ रहे हैं तो वो जानें : वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे को रद्द किए जाने पर कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि वह यहां क्यों आ रहे हैं. आ काहे रहे हैं ये तो वो जानें. अगर नहीं आ रहे हैं तो वो जानें. लेकिन राज्य सरकार की तरफ से हर तरह का इंतजाम रहता है.
अमित शाह का बिहार दौरा : इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार शम पटना पहुंचें. पटना में अमित शाह शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे और पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को अमित शाह सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होते और जनसभा को संबोधित करते, लेकिन सासाराम में धारा 144 लागू होने कवी वजह से केन्द्रीय मंत्री का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया. हालांकि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस के बाद रविवार को ही वे वापस दिल्ली चले जाएंगे.
रविवार को नवादा में अमित शाह की रैली: नवादा में शाह की रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि शाह बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के लिए कार्य योजना बनाएंगे. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इससे पहले शाह 25 फरवरी को बिहार आए थे और वाल्मिकीनगर में जनसभा को संबोधित किया था और पटना में उन्होंने किसान मजदूर समागम को संबोधित किया था.