पटनाः बिहार से राज्यसभा के लिए 5 सीटों पर नॉमिनेशन हो गया है. आरजेडी की तरफ से दो सीटों पर नॉमिनेशन किया गया और एनडीए की तरफ से 3 उम्मीदवारों ने. नॉमिनेशन के बाद जेडीयू ने आरजेडी के ए टू जेड वाले बयान पर निशाना साधा है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि आरजेडी एमवाई की बात करती थी, ए टू जेड हो ही नहीं सकती. वहीं, बीजेपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सवर्ण उम्मीदवार के कारण कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.
'आरजेडी ए टू जेड वाली पार्टी हो ही नहीं सकती'
आरजेडी की ओर से सवर्ण उम्मीदवार बनाए जाने और पार्टी नेताओं की ओर से ए टू जेड के लिए काम करने की बात कहने पर जदयू ने तंज कसा है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि एमवाई वाली पार्टी ए टू जेड हो ही नहीं सकती. यह अच्छी बात है कि हम लोगों की नकल करने की कोशिश हो रही है.
ये भी पढ़ेंः नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद बोले NDA प्रत्याशी- बहुमत लाना होगी पहली प्राथमिकता
'आरजेडी को नहीं मिलेगा चुनाव में लाभ'
वहीं, बीजेपी मंत्री प्रेम कुमार ने विवेक ठाकुर को कैंडिडेट बनाए जाने पर बचाव करते हुए कहते हैं कि विवेक ठाकुर शुरू से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. वहीं, उन्होंने आरजेडी के सवर्ण उम्मीदवार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अब लालू प्रसाद यादव पिछड़ों की उपेक्षा कर रहे हैं और इसका लाभ भी विधानसभा चुनाव में उन्हें नहीं मिलने वाला है.