ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले RJD नेता- गरीब विरोधी मोदी सरकार, दाम ले वापस

राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ रही कीमत से किसानी और रसोई दोनों का बजट खराब हो रहा है.

Jayprakash Narayan Yadav
Jayprakash Narayan Yadav
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:02 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. एलपीजी गैस के दाम भी बढ़े हैं. केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है. यह सरकार निकम्मी है. बढ़ती महंगाई के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. लेकिन सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, नगर विकास की योजनाओं पर सरकार का जोर

"यूपीए के शासनकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमत 50 रुपये से कम थी. एलपीजी गैस के दाम भी कम थे. लेकिन आज इन सब के दाम आसमान छू रहे हैं. बीजेपी कहती थी कि केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो अच्छे दिन आएंगे. सरकार बने 6 साल हो गए और 6 साल में उन्होंने देश को तबाह कर दिया. जनता के बुरे दिन बुरी तरह से आ चुके हैं. केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करना चाहिए. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ रही कीमत से किसानी और रसोई दोनों का बजट खराब हो रहा है"- जयप्रकाश नारायण यादव, राजद नेता

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गया के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर


महंगाई के कारण जनता परेशान
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि महंगाई के कारण जनता परेशान है और केंद्र सरकार से नाराज है. कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष मजबूती से घेरेगा और उखाड़ फेंकेगा. देश का हर वर्ग एकजुट हो रहा है. बता दें एलपीजी गैस के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

नयी दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. एलपीजी गैस के दाम भी बढ़े हैं. केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है. यह सरकार निकम्मी है. बढ़ती महंगाई के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. लेकिन सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, नगर विकास की योजनाओं पर सरकार का जोर

"यूपीए के शासनकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमत 50 रुपये से कम थी. एलपीजी गैस के दाम भी कम थे. लेकिन आज इन सब के दाम आसमान छू रहे हैं. बीजेपी कहती थी कि केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो अच्छे दिन आएंगे. सरकार बने 6 साल हो गए और 6 साल में उन्होंने देश को तबाह कर दिया. जनता के बुरे दिन बुरी तरह से आ चुके हैं. केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करना चाहिए. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ रही कीमत से किसानी और रसोई दोनों का बजट खराब हो रहा है"- जयप्रकाश नारायण यादव, राजद नेता

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गया के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर


महंगाई के कारण जनता परेशान
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि महंगाई के कारण जनता परेशान है और केंद्र सरकार से नाराज है. कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष मजबूती से घेरेगा और उखाड़ फेंकेगा. देश का हर वर्ग एकजुट हो रहा है. बता दें एलपीजी गैस के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.