पटना (मसौढ़ी): देशभर में 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की तैयारियों को लेकर जोश देखा जा रहा है. एक और जहां सरकारी महकमा पूरी तैयारी में अपना दमखम दिखा रहा है, वहीं गैर सरकारी संस्थान में भी इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना से सटे मसौढ़ी के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसमें स्कूली बच्चे और पुलिस के जवान शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Republic Day : गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, गांधी मैदान समेत संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती
गांधी मैदान में फाइनल रिहर्सल: गांधी मैदान मसौढ़ी में इस बार 10 झांकियां निकाली जाएगी. पांच प्लाटून पुलिस जवान, जिला पुलिस, सैप जवान और एनसीसी के बच्चे रहेंगे. जिसको लेकर मंगलवार को गांधी मैदान में फाइनल फुल ड्रेस के साथ रिहर्सल किया गया. एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर परेड का अंतिम निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस बार 10 झांकियां निकाली जाएगी.
परेड होगा आकर्षण का मुख्य केंद्र: एसडीएम ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा हर थीम पर कार्यक्रम होंगे तो समाज में एक मैसेज जाएगा. जीविका दीदी, सामाजिक उत्थान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी, जातिय गणना, तमाम सामाजिक संदेशों को लेकर लोगों को प्रेरणा देने के लिए झांकियां निकाली जाएगी. इसके साथ ही परेड आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा.
निकाली जाएगी 10 झांकियां: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिसके लिए जवानों द्वारा मुख्य समारोह के समारोह के लिए परेड का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. मंगलवार को गांधी मैदान मसौढ़ी में अंतरिम रूप से परेड का रिहर्सल कराया गया. एसडीएम ने अंतिम फुल फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया. इस बार गांधी मैदान मसौढ़ी में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदियों, कस्तूरबा की बेटियां, मसौढ़ी जेल प्रखंड, अंचल, नगर विकास, समिति विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएगी.