पटना: बिहार में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न और नए एमवी एक्ट के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर जाप बाढ़ संगठन इकाई के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों के मन में कानून का डर खत्म हो गया है. यही कारण है कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म, लूट जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है.
'सुशासन नहीं दुशासन की सरकार'
धरना को संबोधित करते हुए बाढ़ युवाशक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार नहीं दुशासन की सरकार है. चारों तरफ हत्या, रेप, लूट की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन तथाकथित सुशासन बाबू कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं. डीजीपी एक तरफ बेस्ट पुलिस का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ रोते हुए कहते हैं कि अपराधी हमें भी मार सकते हैं.
पुलिस प्रशासन लाचार
युवाशक्ति अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन को इतना लाचार और बेबस कभी नहीं देखा गया, आज जैसी इनकी हालत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, शिक्षा का भी बुरा हाल है. फिर भी उनके पार्टी के लोग कहते हैं, ठीक है नीतीश कुमार.
-
'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
ये लोग रहे मौजूद
धरना को युवा परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार, दिलीप यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजन पासवान, अरुण कुमार, सरयुग दास, विनोद कुमार, संजीव कुमार, मंटू यादव, दयानंद प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.