पटना: बिहार में विपक्ष की ओर से कृषि बिल अध्यादेश को लेकर बंद का आह्वान किया गया था. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के समर्थक बीजेपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने उन्हें खदेड़ दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले.
बीजेपी के समर्थकों का कहना था कि यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी और अगर कोई गुंडागर्दी करता है. तो हम लोग इसे बर्दाश्त भी नहीं करने वाले हैं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज किसान और कार्यकर्ताओं के साथ किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं.
कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश
बता दें कि संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर है. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.