ETV Bharat / state

Punpun Property Dealer Murder Case: बोले पप्पू यादव- 'भ्रष्ट नेता की वजह से बिहार में बढ़ रहा क्राइम' - पुनपुन प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड

पप्पू यादव ने पुनपुन प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड केस में परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच करवाने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर-

पुनपुन प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड
पुनपुन प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:15 PM IST

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक हफ्ता पहले पुनपुन में सरेआम दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डीलर प्रेम पासवान के हत्यारे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने प्रेम पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा. इस मामले में उन्होंने SIT की जांच के साथ स्पीडी ट्रायल चलाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- Patna Property Dealer Murder: सीबीआई जांच की मांग, परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

SIT से हो हत्याकांड की जांच: पप्पू यादव ने कहा कि जितने भी नेता हैं, वह सभी भूमाफियाओं, बालू के कारोबार और शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. हर नेता भ्रष्ट हो चुके हैं. ऐसे में बिहार में अपराध का ग्राफ जरूर बढ़ेगा. हम नीतीश सरकार से गुजारिश करते हैं कि बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाएं नहीं तो ऐसे ही बेगुनाह मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नेता अपराधी और पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से आम आदमी परेशान हो चुका है. आए दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पप्पू यादव ने पूरे मामले की एसआईटी से जांच की मांग की है.

'बिहार में नेता पाल रहे अपराधी': जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बढ़ते क्राइम के पीछे नेताओं का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों को पालने वाले बिहार के नेता हैं. हर नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है. थाना स्तर के पदाधिकारी ब्लॉक, बीडीओ, सीओ सभी भ्रष्ट हो चुके हैं. ऐसे में आम आदमी त्रस्त है. इसी के चलते प्रेम की हत्या की गई. उसके हत्यारे आज भी खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.

''इन अपराधियों को पालने वाले नेता हैं. हर नेता भ्रष्टाचार में गले तक डूबा हुआ है. प्रेम पासवान की निर्मम हत्या कर दी गई, उसके हत्यारे अभी भी घूम रहे हैं. क्यों नहीं गिरफ्तारी हो रही है. नीतीश सरकार को चाहिए कि बिहार में तभी सुख-शांति रहेगी जब ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे भेजने की बजाय उसे शूटआउट कर दें.''- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो


'नेक्सस के मुखिया नेता' : पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से गुजारिश की है कि वैसे शूटरों को सलाखों के पीछे भेजने की बजाय उन्हें सीधे ऊपर का रास्ता दिखाएं. तभी बिहार में क्राइम जो अनकंट्रोल हो चुका है, उस पर लगाम लगाया जा सके. पुनपुन प्रॉपर्टी डीलर प्रेम पासवान की हत्या होने से पूरे पुनपुन में लोग दहशत में हैं, हत्यारे घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया इन तीनों के नेक्स्स के मुखिया सभी नेता हैं.

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक हफ्ता पहले पुनपुन में सरेआम दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डीलर प्रेम पासवान के हत्यारे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने प्रेम पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा. इस मामले में उन्होंने SIT की जांच के साथ स्पीडी ट्रायल चलाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- Patna Property Dealer Murder: सीबीआई जांच की मांग, परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

SIT से हो हत्याकांड की जांच: पप्पू यादव ने कहा कि जितने भी नेता हैं, वह सभी भूमाफियाओं, बालू के कारोबार और शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. हर नेता भ्रष्ट हो चुके हैं. ऐसे में बिहार में अपराध का ग्राफ जरूर बढ़ेगा. हम नीतीश सरकार से गुजारिश करते हैं कि बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाएं नहीं तो ऐसे ही बेगुनाह मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नेता अपराधी और पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से आम आदमी परेशान हो चुका है. आए दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पप्पू यादव ने पूरे मामले की एसआईटी से जांच की मांग की है.

'बिहार में नेता पाल रहे अपराधी': जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बढ़ते क्राइम के पीछे नेताओं का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों को पालने वाले बिहार के नेता हैं. हर नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है. थाना स्तर के पदाधिकारी ब्लॉक, बीडीओ, सीओ सभी भ्रष्ट हो चुके हैं. ऐसे में आम आदमी त्रस्त है. इसी के चलते प्रेम की हत्या की गई. उसके हत्यारे आज भी खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.

''इन अपराधियों को पालने वाले नेता हैं. हर नेता भ्रष्टाचार में गले तक डूबा हुआ है. प्रेम पासवान की निर्मम हत्या कर दी गई, उसके हत्यारे अभी भी घूम रहे हैं. क्यों नहीं गिरफ्तारी हो रही है. नीतीश सरकार को चाहिए कि बिहार में तभी सुख-शांति रहेगी जब ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे भेजने की बजाय उसे शूटआउट कर दें.''- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो


'नेक्सस के मुखिया नेता' : पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से गुजारिश की है कि वैसे शूटरों को सलाखों के पीछे भेजने की बजाय उन्हें सीधे ऊपर का रास्ता दिखाएं. तभी बिहार में क्राइम जो अनकंट्रोल हो चुका है, उस पर लगाम लगाया जा सके. पुनपुन प्रॉपर्टी डीलर प्रेम पासवान की हत्या होने से पूरे पुनपुन में लोग दहशत में हैं, हत्यारे घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया इन तीनों के नेक्स्स के मुखिया सभी नेता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.