पटना: राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर गुरुवार को जन अधिकार पार्टी ने बिहार में बढ़ते अपराध और नए मोटर वाहन एक्ट के विरोध में महाधरना दिया. मौके पर पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव, महासचिव प्रेम कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं धड़ल्ले से बढ़ रही हैं.
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दिनदहाड़े हत्या, डकैती, लूट की घटनाएं हो रही है और सरकार मौन है. राज्य की पुलिस शराब और ड्रग्स बेचने में लगी है. उन्होंने कहा कि मोटर वाहन एक्ट बिहार के लिए काला कानून है.
'MV एक्ट के बहाने पुलिस कर रही मारपीट'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य पर सरकार ने जानबूझकर इस एक्ट को थोपा है. यह पूरी तरह गलत है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस इस एक्ट के बहाने लोगों से मारपीट कर रही है, बदसलूकी कर रही है.
जनता के साथ हो रहा धोखा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि हम धरना के माध्यम से लोगों को ये बताना चाहते है कि राज्य की जनता ने जिस आदमी को गद्दी सौंपी है वो जनता के साथ क्या कर रहा है. निश्चित तौर पर जनता हमारे बातों को समझेगी क्योंकि जनता के साथ लगातार धोखा हो रहा है.