पटना : डोरंडा कोषागार चारा घोटाला केस में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोषी करार होते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का लालू प्रेम छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Court Convicted Lalu Yadav) को उनकी उम्र को देखते हुए सजा का विचार करना चाहिए. फिलहाल लालू यादव दोषी करार होते ही रांची की होटवार जेल भेजे गए जहां से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- लालू के दोषी करार देने पर बोले मांझी- 'कृष्ण भी गए थे जेल, क्या वो गुनहगार थे?'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि लालू प्रसाद भले ही चर्चित चारा घोटाले कांड में सजायफ्ता हैं, कई लोग इसमें जेल जा चुके हैं, लेकिन अब एक उम्र के पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और यह मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पद पर भी रहे हैं, ऐसे में इनके काटे हुए सजा और उम्र का लिहाज रखते हुए विचार करनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि घोटाले तो बिहार में ऐसे कई हुए हैं. घोटाला बेहद शर्मनाक चीज है. लेकिन लालू यादव के उम्र का ख्याल रखते हुए विचार करने की जरूरत है. लालू यादव एक ही तरह के घोटाले में कई बार जेल की सजा भी काट चुके हैं.
अन्य दलों पर बरसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमाम में सब नंगे हैं. उन्होंने सुशील मोदी पर कहा कि वह खुद कई आरोपों में फंसे हुए हैं. बिहार में कई चर्चित घोटाले हुए हैं. सृजन घोटाला, मुजफ्फरपुर शेल्टर कांड की घटना उस पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. वहीं इन दिनों हो रहे एमएलसी चुनाव पर भी उन्होंने कहा कि अपराधियों को टिकट बांटा जा रहा है, पैसों से वोट तय कर दिया गया है, बड़े-बड़े नेताओं को एक लाख, मुखिया जिला परिषद को 10000 तय किया गया है.
क्या है मामला: बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी गबन केस में मंगलवार को फैसला आ गया. सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया गया. इसके अलावा 74 अन्य लोग भी दोषी करार दिए गए हैं. वहीं, 24 आरोपियों को बरी कर दिया. इस केस में सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा. आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट की ओर से दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को रांची जेल लाया गया, फिर रिम्स भेजा गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP