पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुनेंगे. लंबे अंतराल के बाद जनता दरबार का आयोजन आज हो रहा है. जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है और कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार में दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा फरियादी, बोला- नीतीश कुमार रामचंद्र और मैं उनका हनुमान
नीतीश कुमार का जनता दरबार: मुख्यमंत्री आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे. जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
कोविड गाइडलाइन का होगा पालन: जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आयोजित होगा. जनता दरबार को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को जिला प्रशासन लेकर आएगा, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करवाया था और वे कोरोना जांच में निगेटिव आए हैं. याद दिलाएं कि 17 अक्टूबर को आयोजित जनता दरबार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को गंगा घाटों का भ्रमण करने निकले थे. बोट पिलर से टकरा जाने के कारण मुख्यमंत्री को हल्की चोट भी लगी थी.
ये भी पढ़ें: 'देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', सीएम के जनता दरबार में गूंजा नारा