ETV Bharat / state

Nitish Janta Darbar: आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM - Patna News

आज एक बार फिर जनता दरबार लगेगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की फरियाद सुनेंगे और समस्या का ऑन स्पॉट निवारण करेंगे. आज स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य विभागों के मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे.

नीतीश कुमार का जनता दरबार
नीतीश कुमार का जनता दरबार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:28 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मामले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Nitish Janta Darbar: जब CM के जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी, देखें क्या हुआ

तेजस्वी समेत अन्य विभागों के मंत्री होंगे शामिल: जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. कोरोना के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से ही चयनित कर जिला प्रशासन लोगों को जनता दरबार पहुंचा रहा है और उन्हीं लोगों को ला रहा है, जो कोविड का टीका ले चुके हैं. आज भी जिला प्रशासन सीमित संख्या में ही जनता दरबार लोगों को लेकर आएगा और फिर उन्हें वापस घर पर पहुंचाएगा.

साइंस टेक्नोलॉजी विभाग का भी आज कार्यक्रम: मुख्यमंत्री सचिवालय के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आज भी जनता दरबार लगेगा. जनता दरबार का सरकार के विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से टेलीकास्ट भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज जनता दरबार के बाद साइंस टेक्नोलॉजी विभाग विभाग के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. सीएम हिंदी में लगातार कई विभागों के उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम कर रहे हैं. उसी के तहत आज साइंस टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यक्रम है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मामले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Nitish Janta Darbar: जब CM के जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी, देखें क्या हुआ

तेजस्वी समेत अन्य विभागों के मंत्री होंगे शामिल: जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. कोरोना के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से ही चयनित कर जिला प्रशासन लोगों को जनता दरबार पहुंचा रहा है और उन्हीं लोगों को ला रहा है, जो कोविड का टीका ले चुके हैं. आज भी जिला प्रशासन सीमित संख्या में ही जनता दरबार लोगों को लेकर आएगा और फिर उन्हें वापस घर पर पहुंचाएगा.

साइंस टेक्नोलॉजी विभाग का भी आज कार्यक्रम: मुख्यमंत्री सचिवालय के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आज भी जनता दरबार लगेगा. जनता दरबार का सरकार के विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से टेलीकास्ट भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज जनता दरबार के बाद साइंस टेक्नोलॉजी विभाग विभाग के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. सीएम हिंदी में लगातार कई विभागों के उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम कर रहे हैं. उसी के तहत आज साइंस टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.