पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत और धनरूआ के सोनमई पंचायत में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को आम अवाम के बीच पहुंचाना और उनसे फीडबैक लेना है ताकि कोई भी लाभुक इससे वंचित ना रह जाए. इस दौरान मसौढ़ी और धनरूआ में शिकायतों के लगभग 50-50 आवेदन प्राप्त किए गए जिसका ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया.
लोगों को किया गया जागरूक: मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत में आयोजित जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे विकसित बिहार के साथ निश्चय योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नियमित टीकाकरण, बिहार लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आम अवाम को न केवल जागरूक किया बल्कि उनसे फीडबैक भी लिया. वहीं कई सारी शिकायतों को सुन उसका निपटारा भी किया.
"जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उनसे फीडबैक लेना है ताकि उन योजनाओं से आम अवाम के जीवन में क्या बदलाव हुआ है, इसकी जानकारी मिल सके."- तनय सुल्तानिया, डीडीसी
जीविका के तहत योजनाओं की दी जानकारी : वहीं जीविका के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बीमा योजना आदि के बारे में चर्चा की गई. मंच पर उपस्थित नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान हर विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के बारे में आम अवाम को जानकारी दी और लोगों से फीडबैक लिया.
लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज: फीडबैक के दौरान गांव के कई लोगों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की. लोगों ने बताया कि किस तरह से अंचालिधिकारी के उदासीन रवैये की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों को भी पटवन को लेकर काफी परेशानी होती है.
"अंचल कार्यालय में काफी भ्रष्टाचार फैला हुआ है दाखिल खारिज में काफी परेशानी होती है, पटवन को लेकर किसान परेशान है. अंचलाधिकारी के उदासीन रवैये की वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है."- स्थानीय ग्रामीण
पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध: एएसपी ने नो योर पुलिस, महिला डेस्क, 112 नंबर गाड़ी के बारे में चर्चा की, इसके साथ ही सभी आम अवाम को जानकारी दी कि अगर थाने में किसी तरह का कोई आवेदन दिया जाता है तो उसका रिसीविंग तुरंत ले लेना है, जिस थाने का थानेदार रिसीविंग देने में आनाकानी करेगा उस थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसडीएम ने भी सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की.