पटना: जाप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत पर भी नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
पुलिस और कार्यकर्ता के बीच में झड़प
जाप कार्यकर्ताओं ने इसके लिए जेपी गोलंबर से विधानसभा तक मार्च निकाला. जेपी गोलंबर से होते हुए मार्च प्रतिबंधित क्षेत्र होकर डाक बंगला चौराहा पहुंचा. इस दौरान उन्होंने विधानसभा को घेरने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने मार्च को विधानसभा में घुसने से रोकने की कोशिश की. पुलिस ने बल का प्रयोग और वाटर कैनन की मदद से लोगों को हटाने का प्रयास किया. जिसमें कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई.
प्रदर्शन में कार्यकर्ता घायल
इस प्रदर्शन में एक जाप महिला कार्यकर्ता जख्मी हो गई. पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी को कोतवाली पुलिस ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही अधिक पुलिस बलों का प्रयोग कर इस प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की.