पटना: 32 साल पुराने मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और लगातार जाप कार्यकर्ता पप्पू यादव को न्यायिक हिरासत से बाहर लाने के लिए आंदोलन करते नजर आ रहे हैं.
सोमवार को इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पटना के अंटा घाट स्थित गंगा नदी में जल सत्याग्रह करते नजर आए. गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में घंटों गंगा नदी में खड़े कार्यकर्ता लगातार पप्पू यादव को रिहा करने की मांग करते रहे.
ये भी पढ़ें- Darbhanga: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह
पप्पू यादव की रिहाई की मांग
दरअसल, पिछले 1 महीने से 32 साल पुराने मामले में जेल गए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनूठा रास्ता अपनाया है और इसी कड़ी में जाप नेता और कर्तकर्ताओं ने पटना के अंटा घाट स्थित गंगा में खड़े होकर घंटों जल सत्याग्रह करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई को लेकर JAP नेताओं ने रखा सामूहिक उपवास
रिहा नहीं करने पर प्रदर्शन की चेतावनी
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि जब संक्रमण के दौरान पप्पू यादव जनता के सेवक के रूप में काम कर रहे थे. तब सरकार ने उन्हें 32 साल के एक पुराने मामले में जेल भेज दिया, जो कहीं न कहीं सरकार की बर्बरता को दर्शाती है. एक माह बीत जाने के बाद भी कई जतन लगाकर सरकार पप्पू यादव को जेल से बाहर नहीं आने दे रही है.
मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के युवा समर्थकों ने साफ तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द सरकार को जनता के सेवक पप्पू यादव को रिहा करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आगे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और भी उग्र आंदोलन करेंगे.