पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं की ओर से दावे शुरू हो गए हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री जय कुमार सिंह ने दावा किया है कि इस बार एनडीए को 200 प्लस सीटें आएंगी. वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए जो मानक है, वह भी बचाना आरजेडी के लिए मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश सरकार के साथ है, क्योंकि सरकार ने विकास के ढेरों काम किए हैं.
सभी रिकॉर्ड टूटने का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों से साफ लग रहा है कि अब तय समय यानी अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव होंगे. अपनी-अपनी जीत को लेकर सभी दल के नेताओं की तरफ से दावों का दौर जारी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए इस बार फिर चुनावी मैदान में उतरेगा. जेडीयू नेता जयकुमार सिंह का दावा है कि हमें 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी.
'200 से अधिक सीट जीतेंगे'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसकी हर जगह चर्चा है. पहली चुनौती हम लोगों के लिए कोरोना से लड़ना था. सरकार की ओर से कोरोना को चुनौती के रूप में लिया गया. विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए का क्या लक्ष्य होगा, इस सवाल पर जय कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग 200 से अधिक सीट जीतेंगे. इस बार के चुनाव में कहीं कोई मुकाबला नहीं है.
'आरजेडी को नकार देगी जनता'
जय कुमार सिंह ने कहा कि इस बार विपक्ष के लिए जो मानक है, वह भी बचाना आरजेडी के लिए मुश्किल हो जाएगा. इस बार एनडीए पहले से भी बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास योजनाओं पर जरूर असर पड़ा था, लेकिन हम लोगों ने लक्ष्य पर अधिकांश योजनाओं को पूरा करने की कोशिश की है. जनता के बीच जाने पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में तेजस्वी यादव को जनता ही नकार देगी.
वर्चुअल माध्यम से गतिविधियां पकड़ेगी जोर
कोरोना महामारी के कारण राजनीतिक पार्टियों की ओर से गतिविधियां ठप हो गई थी, लेकिन अब उसमें तेजी आना शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से वर्चुअल सम्मेलन हो रहे हैं. वर्चुअल रैली भी किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में वर्चुअल रैली और अन्य कार्यक्रम में भी गति पकड़ेगी. जहां एनडीए खेमे से लगातार अपनी एकजुटता के साथ बड़ी जीत की दावेदारी हो रही है. वहीं, विपक्ष की ओर से भी मजबूती से मुकाबला किए जाने का दावा हो रहा है.