पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा हर तरफ देखते ही बन रही है. राजधानी के कई इलाकों और घाटों पर खरना की रात पूजा समितियां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करती हैं. इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट घाट स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के बाहर छठ पूजा समिति ने जागरण का आयोजन किया.
भक्ति गीतों पर झूमे लोग
जागरण में बनारस और लखनऊ से कलाकारों को बुलाया गया था. देर रात तक लोग भक्ति गीतों पर झूमते और गाते नजर आए. इस दौरान कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत शिव लीला और कृष्ण लीला देख कर भक्त भावविभोर हो गए.
कई सालों से हो रहा आयोजन
पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि इसका मुख्य मकसद घाट पर मौजूद छठ व्रतियों और आम लोगों के बीच भक्ति का भाव और मनोरंजन करना होता है. पूजा समितियां कई सालों से घाटों को सजा कर जागरण का आयोजन करती आ रही हैं.