ETV Bharat / state

कैमूर: DM की पहल पर जगदंहवा डैम का हो रहा जीर्णोद्धार, बढ़ेगी जल संरक्षण की क्षमता - कैमूर में स्थित जगदंहवा डैम

जिले में जिलाधिकारी के पहल पर जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है. इस डैम के रिपेयरिंग और साफ-सफाई के बाद बहुत सी सुविधाएं मिल सकेगी. इसके साथ ही पानी स्टोरेज करने की क्षमता पहले की अपेक्षा दोगुनी हो जाएगी.

जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार
जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:58 AM IST

कैमूर: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की पहल पर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है. इस कार्य के लिए विभाग से मिली अनुमति के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर डैम का रिपेयरिंग और साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया है.

जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार
जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार

50% हो रहा था बर्बाद
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष जगदंहवा डैम में पानी स्टोरेज करने के दौरान भारी मात्रा में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिसके कारण बेवजह लगभग 50% स्टोर किया गया पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो गया. इसे लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत करवाया गया. जहां से अनुमति मिलने के पश्चात डैम में बचे हुए पानी को डिस्चार्ज करवाकर डैम की मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. लोगों का प्रयास है कि बरसात के पूर्व इसे हर हाल में पूरा करवा लिया जाए. जिससे बरसात के दिनों में बारिश के पानी को बेहतर तरीके से स्टोर किया जा सके.

देखें रिपोर्ट.

रिपेयरिंग के बाद क्षमता होगी दोगुनी
इस डैंप की रिपेयरिंग और साफ-सफाई के उपरांत पानी स्टोरेज करने की क्षमता पहले की अपेक्षा दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही डैम से बेवजह लीकेज के माध्यम से बर्बाद हो रहे पानी को भी बचाया जा सकेगा. जिससे क्षेत्र के किसानों को समय-समय पर खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की सुविधा हमेशा मौजूद रहेगी. इसके साथ ही भूमि के जलस्तर को भी बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी. डैम के आसपास के क्षेत्र में पीने की पानी की उपलब्धता बरकरार रहेगी.

कैमूर: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की पहल पर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है. इस कार्य के लिए विभाग से मिली अनुमति के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर डैम का रिपेयरिंग और साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया है.

जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार
जगदंहवा डैम का जीर्णोद्धार

50% हो रहा था बर्बाद
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष जगदंहवा डैम में पानी स्टोरेज करने के दौरान भारी मात्रा में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिसके कारण बेवजह लगभग 50% स्टोर किया गया पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो गया. इसे लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत करवाया गया. जहां से अनुमति मिलने के पश्चात डैम में बचे हुए पानी को डिस्चार्ज करवाकर डैम की मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. लोगों का प्रयास है कि बरसात के पूर्व इसे हर हाल में पूरा करवा लिया जाए. जिससे बरसात के दिनों में बारिश के पानी को बेहतर तरीके से स्टोर किया जा सके.

देखें रिपोर्ट.

रिपेयरिंग के बाद क्षमता होगी दोगुनी
इस डैंप की रिपेयरिंग और साफ-सफाई के उपरांत पानी स्टोरेज करने की क्षमता पहले की अपेक्षा दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही डैम से बेवजह लीकेज के माध्यम से बर्बाद हो रहे पानी को भी बचाया जा सकेगा. जिससे क्षेत्र के किसानों को समय-समय पर खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की सुविधा हमेशा मौजूद रहेगी. इसके साथ ही भूमि के जलस्तर को भी बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी. डैम के आसपास के क्षेत्र में पीने की पानी की उपलब्धता बरकरार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.